अब हर 30 मिनट में दिल्ली के लिए मिलेगी बसें

0
210

राजधानी देहरादून में आज से दिल्ली के लिए बसे सुचारु रूप से चलने लग गई है। अब देहरादून ISBT से हर 30 मिनट में नई दिल्ली के लिए बस मिलेगी। अभी तक दिल्ली के लिए बसे वाया कर्नल चल रही थी क्यूंकि उत्तर प्रदेश से जाना वर्जित था लेकिन अब परमिशन मिलने से बसे चलेगी। परिवहन निगम के अनुसार पहली बस सुबह साढ़े पांच बजे चली, जबकि अंतिम बस रात को साढ़े दस बजे जाएगी।
परिवहन निगम के मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने बताया की अभी तक यूपी से बसे ले जाना प्रतिबंधित था लेकिन अब अनुमति मिल गई है और पहले की तरह उत्तराखंड डिपो की बसे चलेगी लेकिन अभी अनुबंधित बसों को अनुमति नहीं मिली है। बता दें की दो महीने बाद खुले उत्तराखंड परिवहन के लिए यूपी के दरवाजे।

LEAVE A REPLY