उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की संख्या घट रही है और पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है, राज्य में आज 78 संक्रमित मरीज मिले

0
239

उत्तराखंड प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 78 सक्रमित मरीज मिले। लगभग तीन महीने बाद इतने कम सकने मरीज देखने को मिले। आपको बता दें यह सब सतर्कता बरतने का नतीजा है जो राज्य में इतने कम मरीज हुए हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से बहार से आ रहे पर्यटक कहीं महामारी का फिरसे स्रोत ना बन जाएँ। बीते कुछ दिनों से पर्यटकों की भीड़ राजधानी में देखी जा रही है। सहस्त्रधारा से लेकर मसूरी तक में हरयाणा, दिल्ली, मेरठ, मुरादाबाद, यूपी समेत कहीं राज्यों से पर्यटक अपने काम से नहीं बल्कि सिर्फ मौज मस्ती करने राज्य के कहीं इलाको में घूमने आ रहे हैं लेकिन सवाल यह है की अगर इनसे यहाँ के लोगो को संक्रमण फैल जाता है तो इसका कौन जिम्मेदार होगा. बता दें की अप्रैल से मई के महीने में राजधानी समेत अन्य जिलों में कोरोना ने अपने पैर हर घर में फैला दिए थे जिससे प्रदेश वासियों को बढ़ी कठनाइयों का सामना करना पड़ा था।

स्वास्थ्य विभाग अनुसार देहरादून में 17, हरिद्वार में 14, नैनीताल में नौ, ऊधमसिंह नगर में नौ, रुद्रप्रयाग में आठ, उत्तरकाशी में सात, पिथौरागढ़ में पांच, चमोली में तीन, टिहरी में तीन,चंपावत में दो, पौड़ी में एक। वहीं अल्मोड़ा और बागेश्वर में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आए है।

पर्यटन से राज्य को तो राजस्व मिल रहा है और स्थानीय व्यापारियों का आमदनी तो हो रही है लेकिन तीसरी लहर का अंदाजा है किसी को भी। गौरतलब है की राज्य सरकार ने तीसरी लहर के डर से स्कूल नहीं खोले, सावन के महीने में होनी वाली कावड़ यात्रा को भी रद्द कर दिया है। तो सरकार इन पर्यटकों पर लगाम क्यों नहीं लगा पा रही है।

LEAVE A REPLY