CM Visit Rawat village : पूर्व सैनिकों ने किए अनुभव साझा, ग्रामीणों से भी की मुलाकात

0
149
CM Visit Rawat village

देहरादून: CM Visit Rawat village  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी स्थित रावत गांव के होम स्टे में रात्रि विश्राम करने के बाद सोमवार सुबह रावत गाँव (चन्दोला राँई) का भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम वासियों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना एवं गांव के विकास से संबंधित लोगों की राय ली। गांव में मौजूद पूर्व सैनिकों ने अपने अनुभवों को मुख्यमंत्री से साझा किया।

Public meeting program : मुख्यमंत्री ने जन समस्याओं के समाधान के दिये निर्देश

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गांव (CM Visit Rawat village) में ही हमारे राज्य की आत्मा बसी है। ग्राम सभाओं के विकास से ही देश का विकास संभव है। हमारे गांव पुरातन संस्कृति के धरोहर हैं, इन्हें जीवित रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने गांव में पौधारोपण भी किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने इस अवसर पर योग एवं ध्यान भी किया।
cm dhami

LEAVE A REPLY