डेढ़ महीने बाद शरू हुई टिहरी झील में बोटिंग

0
185

उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध टिहरी झील में शुरू हुई बोटिंग। इस कोरोना काल में सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार पर्यटक को 72 घंटे पूर्व की कोरोना रिपोर्ट दिखानी होगी उसी के बाद पर्यटक बोटिंग कर पायेगा। बता दें की टिहरी झील में हाई स्पीड बोट में भी पर्यटक लुफ्त उठा सकेंगे। इस कोरोना कॉल में मंदी की मार सभी को पड़ी है खासकर पर्यटक स्थल के व्यापारियों को लेकिन अब पर्यटको का आने से उनकी आर्थिक स्थिति में थोड़ा सुधार आने की संभावना है।

राज्य सरकार ने पुलिस की सहायता से सेहलानियों पर नजर रखेगी की कोई भी कानून ना तोड़े, सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करे जिससे की संक्रमण ना फैले। आपको बता दें की 42 वर्ग किमी क्षेत्र में फैली टिहरी झील में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण 30 अप्रैल 2021 से बोटों का संचालन पूरी तरह से बंद था। वर्तमान में झील में 99 बोटों का संचालन शुरू किया गया है।

LEAVE A REPLY