मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह रावत ने जंगलों में लगी आग  के लिए गृह मंत्रालय से मांगी मदद

0
129

 

उत्तराखंड में जंगलों में आग की घटनाएं थम नहीं रही है पिछले 24 घंटे में करीब 40 घटनाएं दर्ज की गई है जिसमें लगभग 63 हेक्टर जंगल तबाह हुए हैं मुख्य संरक्षक वनाग्नि मान सिंह द्वारा बताया गया की पिछले 24 घंटे में गढ़वाल में 23 और कुमांऊँ में 16 आग की घटनाएं दर्ज हुई है। वही 1 अक्टूबर से अब तक करीब 1264 जंगल जल चुके हैं और करीब 12 हज़ार फ़ायर वॉचर आग बुझाने के लिए तैनात किया गया ।

हेलीकॉप्टर की मदद से जंगलों में लग रही आग को बुझाने के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गृह मंत्री अमित शाह से बात की है। वहीं गृहमंत्री की तरफ से मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर सेवा देने की मंजूरी दे दी गई है वही इस पूरे घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जंगलों की आग बुझाने के लिए एनडीआरफ तैनात कर दी गई है और इस और राज्य सरकार लगातार इस पर काम कर रही है। वहीं से पहले मुख्यमंत्री ने जंगल में लग रही आग को लेकर सभी जिलाधिकारियों, आपदा प्रबंधन वा वन अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक भी की थी

LEAVE A REPLY