18 वर्ष से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों को टीकाकरण से पूर्व करना होगा ये काम

0
154
मंगलवार से जनपद देहरादून में 18 वर्ष से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों को टीकाकरण से पूर्व पंजीकरण करवाने के साथ साथ स्लॉट बुकिंग के लिए समय का निर्धारण किया गया है ।
प्रतिदिन सांय 4.00 बजे cowin.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण करवा चुके लाभार्थी स्लॉट बुक करवा पाएंगे। इसके लिए टीकाकरण स्थल, दिनांक एवं समय का।चयन लाभार्थी द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक आगामी दिवस के लिए टीकाकरण दिवस से पूर्व दिवस पर सांय 4.00 बजे स्लॉट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
उदाहरण के लिए बुधवार को टीकाकरण करवाने के लिए मंगलवार सांय 4.00 बजे कोविन पोर्टल पर स्लॉट उपलब्ध करवाए जाएंगे।
जनपद देहरादून में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण हेतु केंद्रों की सूची निम्न प्रकार है–
1. Jambo Site 1 – राधा स्वामी सत्संग व्यास, हरिद्वार बाईपास, देहरादून
2. Jambo Site 2 – राधा स्वामी सत्संग व्यास, हरिद्वार बाईपास, देहरादून
3. Jambo Site 3 – राधा स्वामी सत्संग व्यास, हरिद्वार बाईपास, देहरादून
4. Blooming Buds School, गढ़ी कैंट, टपकेश्वर रोड़ देहरादून
5. Sanatan Dharm mandir , प्रेमनगर देहरादून
6. Asharam School, विकासनगर देहरादून
7. Primary Health Centre सेलाकुई, देहरादून
8. Ganpati Wedding Point, भानियावाला, देहरादून
9. Rajkiya M Vidhyalay, ऋषिकेश, देहरादून
10. Children Park चकराता, देहरादून

LEAVE A REPLY