24 घंटे में मिले नए 171 संक्रमित मरीज

0
250

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में मिले नए 171 संक्रमित मरीज और 8 लोगो की हुई मौत जबकि 221 मरीज ठीक भी हुए।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार को 23663 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, अल्मोड़ा में 23, बागेश्वर में एक, चमोली में छह, चंपावत में 17, देहरादून में 70, हरिद्वार में 11, नैनीताल में 13, पौड़ी में तीन, पिथौरागढ़ में आठ, रुद्रप्रयाग में नौ, टिहरी में पांच, ऊधमसिंह नगर में तीन और उत्तरकाशी में दो मामले सामने आए हैं।
आपको बता दें की उत्तखण्ड की राजधानी देहरादून में पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे ज्यादा 171 संक्रमित मरीज मिले जो की अच्छा संकेत नहीं दिखाई पड़ रहा है. संक्रमण का प्रकोप कम होता नहीं दिखाई दे रहा है लोगो की भीड़ हर जगह है, सोशल डिस्टेंसिंग का कोई भी पालन नहीं हो रहा है चाहे वह सरकारी महक़मा हो या अस्पताल हो या कोई फार्मेसी की दूकान हो और सब्जी की दुकानों से लेकर किराने की दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कोई भी नहीं कर रहा है। ऐसे में सरकार का कड़ा रुख होने के बावजूद लोगो में कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। हालांकि दून पुलिस दो पहियाँ वाहन चालक का जरूर चालान काट रहे हो चाहे उसने मास्क व हेलमेट पहना हो लेकिन अन्य किसी दस्तावेज ना होने पर दंड देना पड़ रहा है। महामारी के इस काल में लोगो के पास अपने खर्चे पूरे करने के लिए पैसे नहीं है दंड कहाँ से दे। इस समय लोगो को खुद अपना ध्यान रखना चाहिए। जितना हो सके वर्चुअली लोगो से मिले। ऑनलाइन घर का सामान की खरीदारी करे, जरूरत होने पर ही घर से निकले।

LEAVE A REPLY