संसार चन्द गैग का सक्रिय तस्कर बीरबल उर्फ तोताराम उत्तराखण्ड में 12 वर्ष बाद गिरफ्तार

0
142

कई दिनो स्पेशल टास्क फोर्स ,उत्तराखण्ड को जानकारी मिली थी कि अन्तराष्ट्रीय वन तस्कर / शिकारियों का गिरोह उत्तराखण्ड राज्य के जिम कार्बोट नैशनल पार्क व राजाजी पार्क में वन्य जीव जन्तुओं के शिकार के लिये सक्रिय हो गये है। उक्त क्रम में एक माह पूर्व वन्य जीव से सम्बन्धित अपराधियों की तलाश के लिए निरीक्षक सन्दीप नेगी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । बीरबल उर्फ तोताराम की १२ वर्षो से पुलिस ढूंढ रही थी लेकिन वह उसे पकड़ नहीं पाई। वही इसी कुछ दिन पहले पुलिस को उसकी खटीमा के जंगलो में छिपा होने की सूचना मिली इस पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करते हुये एस0टी0एफ0 एवं वन विभाग की संयुक्त टीम का गठन कर तलाश अभियान चलाया। पुलिस और वन विभाग ने खटीमा वन प्रभाग क्षेत्र नखाताल ब्लाक कंपर्ट संख्या 1 से उसे गिरफ्तार किया गया उसने
पूछताछ में बताया कि कुछ वर्षो से वह पंजाब, हरियाणा एवं नेपाल के जंगलो में छिपा हुआ था। कोविड-19 महामारी के दौरान वह अपने गैंग को फिर से सक्रिय कर जंगलो में वन्य जीव जन्तुओं का शिकार कर अन्तराष्ट्रीय बाजार में बेचना चाहता था।
बीरबल उर्फ गोपी उर्फ तोता पूर्व में अन्तराष्ट्रीय तस्कर संसार चन्द के गिरोह में था,संसार चन्द की वर्ष 2012 में मृत्यु के बाद भीमा के साथ मिलकर अपना गिरोह बनाकर शिकार करने लगे तथा वन्य जीव का शिकार कर उनके अंग एवं खाल को अन्तराष्ट्रीय बाजार में बेचा करता था –

LEAVE A REPLY