राजनीति में आएंगे कर्नल कोठियाल 

0
186
केदारनाथ पुनर्निर्माण के चेहरा कर्नल कोठियाल अपनी राजनीति पारी शुरू करने जा रहे हैं अगले साल होने वाले विधान सभा में पहाड़ की किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं फिलहाल कर्नल कोठियाल ने यह नहीं बताया है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। लेकिन यह बात सामने आई है की कर्नल कोठियाल आम आदमी पार्टी से जुड़ सकते हैं और अप्रैल के आखिरी सप्ताह में वह पार्टी की सदस्यता लेंगे और पार्टी से जुड़ेंगे। कहा यह भी जा रहा है कि इस मसले पर उनकी बातचीत आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से हो चुकी है और जल्दी देहरादून में होने वाले आम आदमी पार्टी के विशाल समारोह में पार्टी को ज्वाइन करेंगे।
वही इससे पहले कर्नल अजय कोठियाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए राजनीति में आने के संकेत दिए थे जिसमें उन्होंने कहा था कि वह मेंबर में अपने महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को पूरा कर वापस लौट आए हैं अब उन्होंने उत्तराखंड के भले के लिए बड़ा फैसला लिया है।
इस पूरे घटनाक्रम पर अभी फिलहाल आम आदमी पार्टी की तरफ से चुप्पी सादी है। वही कर्नल कोठियाल द्वारा गत लोकसभा चुनाव में भी चुनाव लड़ने की अटकलें थी लेकिन उन्होंने अंतिम समय में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया था।

LEAVE A REPLY