ब्लैक फंगस का उत्तराखंड में बढ़ने लगा खतरा

0
164
एम्स ऋषिकेश में अब तक म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के कुल 42 मरीज भर्ती हो चुके ,उपचार के दौरान एक महिला समेत कुल 2 लोगों की मौत ब्लैक फंगस से हुई मृत्यु,ऋषिकेश निवासी एक 81 वर्षीया महिला को उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया,एम्स में अब तक आए कुल 42 मरीजों में से 39 मरीज अस्पताल में भर्ती,कुल मरीजो में से 21 मरीजों की सर्जरी होना बाकी,कुल भर्ती मरीजों में 21 उत्तराखंड के और शेष 21 उत्तर प्रदेश के निवासी,दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तीन और मरीजों में ब्लैक फंगस के लक्षण मिले,
अब यहां चार संदिग्ध मरीज हुए,इन मरीजों में 62 वर्षीय व एक 63 वर्षीय पुरूष और 45 व 40 वर्षीय दो महिलाएं शामिल ,प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना का कहा कि मरीजों को पर्याप्त इलाज दिया जा रहा है,ब्लैक फंगस के मद्देनजर इंजेक्शन के लिए ऑर्डर दे दिया गया है

LEAVE A REPLY