प्रदेश के युवाओं से सौतेला व्यवहार कर रही सरकार,अपन चहेतों को लगवा रही बैकडोर से वैक्सीन – अमित जोशी ,आप उपाध्यक्ष

0
126
Source :- आप
आप प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने बयान जारी करते हुए बताया कि राज्य में युवाओं के साथ सरकार सौतेला व्यवहार अपना रही है। एक ओर 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के सभी आयु वर्ग के युवाओं को एक मई से वैक्सीन लगनी थी लेकिन किन्ही कारणों से ये वैक्सिनेशन कार्य शुरु नहीं हो पाया । लेकिन राज्य सरकार दूसरी ओर अपने चहेतों को बैकडोर से वैक्सीन लगाने का काम कर रही है। आप उपाध्यक्ष ने बताया कि खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप की उम्र महज 25 वर्ष है और जब पूरे प्रदेश में कहीं भी 18 से 45 वर्ष के युवाओं को वैक्सिीन नहीं लगाई जा रही है तो ऐसे में कैसे विधायक के बेटे पर बैकडोर से मेहरबानी की गई। क्या राज्य सरकार के लिए कुंवर प्रणव सिंह खास हैं।
अमित जोशी ने बताया कि प्रदेश में अभी किसी भी युवा जिसकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच हैे उसे ये वैक्सीन नहीं लगी है ,लेकिन स्वास्थय महकमे ने सभी नियमों को ताक पर रखकर विधायक के बेटे पर मेहरबानी दिखाई। उसे बैकडोर से महकमे ने सभी नियमों को ताक पर रखकर वैक्सीन लगा दी। आप उपाध्यक्ष ने कहा कि, उत्तराखंड के युवाओं की जिंदगी से सरकार सीधे सीधे खिलवाड कर रही है। 50 लाख से ज्यादा युवा हैं जिन्हें ये वैक्सीन लगनी है लेकिन सरकार की ढिलाई इन लाखों युवाओं पर भारी पड रही है।
प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ रहे हैं और आए दिन मौतों का आंकडा बढता ही जा रहा है,ऐसे में सरकार की अधूरी कोशिशें अब लोगों के जीवन पर भारी पड रही हैं। जनता को राहत देने के बजाए सरकार चोर दरवाजे से अपने चहेतों को वैक्सीन लगा रही है ,जिससे सरकार की नीयत का पता चलता है कि, ये सरकार सिर्फ अपनों के लिए सुविधाएं देने में माहिर है इसे आम जनता से कोई सरोकार नही है। अमित जोशी ने कहा कि इस महामारी ने निपटने के लिए मुख्यमंत्री के पास कोई प्लान नही है। सरकार कोरोना पर किसी भी तरह का नियंत्रण नही कर पा रही है। सरकार ना आॅक्सीजन,ना आईसीयू बेड,ना वेंटिलेटर मुहैया करवा पा रही है ,जिससे मौतों का ग्राफ रोज बढ रहा है। उन्होंने कहा कि आज मृत्यु दर के हिसाब से उत्तराखंड पहले नंबर पर जा पहुंचा है, जो यहां की राज्य सरकार की कमियों को उजागर करने में काफी है।
बीते एक महीनों के आंकडें उत्तराखंड में हैरान करने वाले हैं। पिछले 30 दिनों में उत्तराखंड में कोरोना से मृत्यु दर में 2 हजार प्रतिशत की बढोतरी दर्ज हुई है,बीते 1 महीने में ही कोरोना के मामले 976 प्रतिशत तक बढे हैं,पाॅजिटिविटी रेट जो पहले 1ण्6 प्रतिशत हुआ करता था वो अब बढकर 23ण्8 प्रतिशत तक पहुंच गया है जो आंकडे वाकई में परेशान करने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि स्थिति दिन ब दिन भयावाह होती जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री को जनता को एक ही नजरिए से देखने की जरुरत है, ना कि भेदभाव करने की। ये भेदभाव का ही नतीजा है कि आज कई लोग इलाज के अभाव में दम तोड रहे हैं। कई लोगों को अस्पतालों में जगह नहीं मिल रही है। और ऐसे में किसी खास पर मेहरबानी करना वाकई शर्मनाक है। आप पार्टी ,मुख्यमंत्री से ये अपील करती है कि, वो पूरे प्रदेश के युवाओं और जनता को एक नजरिए से देखें ,क्योंकि वो सिर्फ बीजेपी के मुख्यमंत्री नहीं है बल्कि पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है ,और साथ ही वो ये सुनिश्चित करें कि जल्द से जल्द युवाओं के टीकाकरण की व्यवस्था सुचारु रुप से शुरु हो सके ,ताकि प्रदेश में कोरोना से जाने वाली जानें बचाई जा सकें।

LEAVE A REPLY