एसडीआरएफ ने प्रदेश में 20 गांव को लिया गोद

0
142
 मिशन  हौसला के तहत sdrf ने २० गाँवो गोद लिया है जिसमे से गढ़वाल मंडल के 14 ओर कुंमाउँ मंडल के 6 गांव को लिया गोद लिया हुआ है इसके साथ ही
कोविड में सुरक्षा के तहत हर गांव में दो सिपाईयों को रखा जायेगा जो गांव में कोविड से सुरक्षा कार्यो को अंजामदेंगे। गांव में तैनात जवानों के पास दवाई से लेकर ऑक्सीजन किट तक उपब्लब्ध हो सकेगी। इस दौरान वह मास्क लगाने के लिए ग्रामिणों को भी जागरूक करते रहेंगे। बता दे इस समय कोविड की दूसरी लहर के बाद भारी संख्या में ऑक्सीजन की कमी होगई थी जिसे पूरा करने के लिए sdrf के तहत यह कदम उठाना पड़ा।

LEAVE A REPLY