उत्तराखंड भाजपा का आज 41वां स्थापना दिवस है। इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय में भी भाजपा अपना स्थापना दिवस मना रही है। प्रदेश कार्यालय में सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है । इस ख़ुशी कें मौके पर जहाँ कार्यकर्ता नाच गाने के साथ खुशी का इजरहार किया वही वरिष्ठ नेताओं औ मंत्रियों ने एक दूसरे को बधाइयां दी। इस उपलक्ष में सीएम तीरथ सिंह रावत, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम , प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री बंसीधर भगत सहित कई नेता मौजूद रहे। वही इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि कहा कि भाजपा के 41 वर्ष इस बात के साक्षी हैं कि सेवा कैसे की जा सकती है, कार्यकर्ताओं के बलबूते कैसे पार्टी आगे बढ़ती है। आज देश के हर राज्य, जिले में पार्टी के लिए कई पीढ़ियों ने काम किया है। पीएम मोदी ने अपने विरोधियों को जवाब देते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ चुनाव जीतने की मशीन नहीं है, भाजपा दिल जीतने का अभियान है, इसीलिए हमें हर संप्रदाय का समर्थन मिल रहा है। तो मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओ को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के पुनर्निर्माण, गरीबों का कल्याण और विकासोन्मुखी राजनीति की कल्पना- साकार हो रही है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी सभीकार्यकर्ताओं को बधाई दी।
Dehradun
Almora
Kedarnath MLA : नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को स्पीकर ने दिलाई...
देहरादून : Kedarnath MLA विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूरी भूषण ने विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में केदारनाथ विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती आशा नौटियाल...