भवाली अल्मोड़ा मार्ग कैची धाम के समीप बादल फटने से सड़क पर आया मलुवा

0
197

सरोवर नगरी व उसके आसपास कई दिनों से तेज बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बारिश व ओला वृष्टि हो रही है जिसके चलते भवाली अल्मोड़ा मार्ग के समीप कैची धाम मंदिर के पास बादल फटने की घटना जानकारी मिली है।अलबत्ता कोई जनहानि नही हुई है।   संभवतया अब तक की पहली घटना हो गई। इस घटना के बाद भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग कई स्थानों पर भारी मात्रा में मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है। साथ ही बाबा नीब करौरी के मुख्य एवं पास स्थित गुफा वाले वाले मंदिर में भी काफी मलबा आया है। मुख्य मंदिर में मलबा हटाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। शाम घिरने एवं हल्की बारिश जारी रहने के कारण मलबा हटाने के कार्य में व्यवधान भी आ रहा है। पुलिस-प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंच रही हैं।

LEAVE A REPLY