प्रदेश के युवाओं का जल्द टीकाकरण कराए राज्य सरकार,देरी पड सकती है युवाओं की जान पर भारी – दिग्मोहन नेगी,प्रदेश अध्यक्ष,युवा मोर्चा,उत्तराखंड।

0
143
Source :- Aam Admi party media Press Release
आप के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दिग्मोहन नेगी ने बढते कोरोना संक्रमण पर गहरी चिंता जताते हुए उत्तराखंड सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, प्रदेश में  में कोरोना के मामले तेजी से बढ रहे हैं और आए दिन मौतों का आंकडा बढता ही जा रहा है,ऐसे में तीरथ सरकार की अधूरी कोशिशें अब लोगों के जीवन पर भारी पड रही हैं। उन्होंने कहा कि, उत्तराखंड में ये मामले रोज तेजी से बढ रहे हैं। राजधानी देहरादून में रोज 100 से ज्यादा मौतों ने लोगों में डर पैदा कर दिया है। लेकिन फिर भी इस स्थिति पर कोई भी निंयत्रण कर पाने में सरकार फेल ही नजर आ रही है।
सरकार ना आॅक्सीजन,ना आईसीयू बेड,ना वेंटिलेटर मुहैया करवा पा रही है ,जिससे मौतों का ग्राफ रोज बढ रहा है। आज  मृत्यु दर के हिसाब से उत्तराखंड पहले नंबर पर जा पहुंचा है, जो भाजपा सरकार की कमियों को उजागर करने में काफी है।
दिग्मोहन नेगी ने कहा कि, ये महामारी जहां पहले बुजुर्गों को अपना निवाला बना रही थी वहीं अब युवा भी इससे अछूते नहीं रहे। कई युवा इस लाइलाज बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। मुंख्यमंत्री ने सभी 18 से 44 वर्ष के युवाओं को वैक्सीन लगाने की घोषणा की थी, जो अभी तक अमल में नही लाई गई है ,और तब से कई युवा अपनी जान गंवा चुके हैं ,और अगर जल्द ही सरकार ने युवाओं का टीकाकारण नही किया तो ना जाने कितने और युवाओं को अपनी जान से हाथ धोना होगा।
1 मई से लगने वाली ये वैक्सीन, अभी तक लगनी शुरु नही हुई है जिससे युवाओं में  डर का माहौल पैदा हो गया है। इस महामारी में वैक्सीन ही एकमात्र इलाज है जो लोगों को मौत के मुंह में जाने से बचा सकता है, लेकिन सरकार की अधूरी तैयारियां ये इशारा कर रही है कि ,सरकार को युवाओं की जिंदगी से कोई सरोकार नही है। आज लगातार हो रही मौतों की जिम्मेदार सिर्फ राज्य सरकार है, जिसके पास इस महामारी के प्रकोप को रोकने का कोई भी प्लान नही है। उन्होंने कहा कि, बीते साल से इस महामारी से लोग जूझ रहे हैं ,लेकिन अगर सरकार की मंशा ठीक होती तो एक साल किसी भी माहामारी से निपटने के लिए काफी होता है लेकिन सरकार ने ऐसा बिल्कुल नही किया।
उन्होंने कहा कि, युवाओं को अगर इस महामारी के प्रकोप से बचाना है,तो सरकार को जल्द से जल्द 18 से 44 वर्ष के युवाओं को वैक्सीन जल्द से जल्द लगानी होगी ताकि लाखों युवा इस महामारी की चपेट में आने से बच सकें। कोरोना की इस सेकंड वेव को काबू करने में और जनता की जान की सुरक्षा करने में वैक्सीनशन काफी महत्वपूर्ण है। लेकिन 18 से 44 साल के युवाओं के लिए कोविड वैक्सीनेशन में देरी से उत्तराखंड की 50 लाख युवाओं के जान के साथ खिलवाड़ कर रही है तीरथ सरकार।
मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने बकायदा 23 अप्रैल को घोषणा करते हुए कहा था कि, उत्तराखंड में 1 मई से सबको वैक्सीन लगेगी लेकिन आज 17 दिन बाद भी टीकाकरण शुरू नहीं हुआ है । जहां देश में कई प्रदेशों में युवाओं के लिए टीकाकरण शुरू हो गया है, वहीं तीरथ सरकार की लापरवाही से प्रदेश के 50 लाख युवाओं की जान खतरे में है।

LEAVE A REPLY