प्रदेश के बिगडे हालातों के लिए तीरथ सरकार जिम्मेदार,समय रहते जागती सरकार तो नहीं होते ऐसे हालात – दिनेश मोहनिया,आप प्रदेश प्रभारी

0
129
आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर से समूचा उत्तराखंड बुरी तरह प्रभावित है। राज्य में आए दिन हजारों की संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश के पर्वतीय और ग्रामीण क्षेत्रों की हालात बेहद खराब हंै। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मैदानी जिलों में तो कोरोना का कहर है ही, इसके साथ ही 9 पर्वतीय जिले, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत भी बुरी तरह कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इन जिलों में हर दिन सैकड़ों की संख्या में लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। बीते रोज की ही बात करें तो इन 9 जिलों में कल 2674 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
उन्होंने बताया कि सरकार की लापरवाही के कारण इन 9 जिलों में कोरोना से 590 लोगों की जान चली गई है। और ये हाल तब है जब इन जिलों में बहुत कम लोगों की कोरोना जांच हो रही है। यदि बीते दिन की बात करें इन 9 जिलों में केवल 10,095 सैंपल की ही जांच हो पाई ,जिससे पता चलता है कि सरकार पहाड़ों में कोरोना महामारी के खतरे को कितने हल्के में ले रही है। प्रदेश के गांव-गांव तक कोरोना महामारी के पहुंचने के लिए सिर्फ और सिर्फ तीरथ सरकार जिम्मेदार है। अगर तीरथ सरकार ने समय पर सही फैसले लिए होते तो आज उत्तराखंड के गांवों में कोरोना का प्रकोप इस कदर हावी नहीं होता।
आप प्रभारी ने बताया कि पहाड़ों में स्थिति हाथ से निकलती जा रही है ,कोरोना संक्रमण की भयावहता का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि 9 जिलों में अब तक 188 इलाकों को कटेंनमेंट जोन घोषित कर सील किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY