देहरादून के विकासनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बना डाकपत्थर बैराज में उत्तराखंड जल विद्युत निगम कंपनी की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है! आपको बता दें इस समय गढ़वाल मंडल का यमुना नदी में खनन का पट्टा आवंटित हुआ था जिसमें से खनन से भरे भारी भरकम वाहन डाकपत्थर बैराज के ऊपर से गुजर रहे हैं! हालांकि डाकपत्थर बैराज क्षेत्र भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित है उसके बावजूद भी बैराज क्षेत्र से भारी वाहनों का गुजरना यूजेवीएन लिमिटेड पर सवाले निशान खड़े होते हैं! इस विषय को लेकर जब कोतवाली विकास नगर पुलिस से संपर्क किया गया तो पुलिस के द्वारा बताया गया कि जब तक उत्तराखंड जल विद्युत निगम कंपनी हमारे लिए कोई आदेश नहीं करती कब तक पुलिस भारी वाहनों पर रोक नहीं लगा पाएगी!
Dehradun
Almora
Uttarakhand DGP : प्रदेश के 13वें डीजीपी बने दीपम सेठ,1995 बैच...
Uttarakhand DGP : दीपम सेठ उत्तराखंड के 13वें डीजीपी बन गए हैं। गृह विभाग की ओर से आदेश जारी होने के साथ ही उन्होंने...