Saharanpur : पीएम मोदी ने सहारनपुर में जनसभा को किया संबोधित; विपक्ष को लिया आड़े हाथ

0
655

Saharanpur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार करने के लिए अगल – अगल जिलों का दौरा कर रहे हैं। वहीं आज पीएम मोदी यूपी पहुंचे। उन्होंने सहारनपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मां शाकंभरी को नमन करते हुए कहा कि हिंदुस्तान के हर कोने में शकित की उपासना आध्यात्मिक हिस्सा है। क्या कोई शक्ति को खत्म कर सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि महागठबंधन शक्ति के खिलाफ है, मैं देश को झुकने नहीं दूंगा।

Lok Sabha Election 2024 : JP नड्डा ने धर्मनगरी हरिद्वार में किया रोड शो

भाषण में नरेंद्र मोदी ने कही ये बड़ी बातें (Saharanpur)

इंडी कमीशन के लिए, मोदी सरकार मिशन के लिए
योजनाओं का सैचुरेशन ही सच्चा सेक्युलरिज्म
नियत सही हो तो नतीजे सही आते हैं
नियत से ही नीतियां बनती हैं
गारंटी दी थी… देश झुकने नहीं दूंगा, रुकने नहीं दूंगा और पूरा भी किया
इंडी गठबंधन अस्थिरता और अनिश्चितता का दूसरा नाम
दो लड़कों की फ्लाप फिल्म फिर से रीलीज की है
आपका सपना मोदी का संकल्प है
24×7 फार 2047
अगले पांच साल भी मुफ्त अनाज की गारंटी
भ्रष्टाचार पर कार्रवाई जारी रहेगी…यह मोदी की गारंटी है
आपके बेटे का भविष्य बचाने को विपक्ष की गालियां खा रहा हूं
मोदी के सपने के हिसाब से अब तक काम तो सिर्फ ट्रेलर है ट्रेलर

कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप

पिछले तीन बार के मतदान से ज्यादा मतदान हो, तोड़ दीजिए रिकार्ड
मेरा पर्सनल काम करना, घर-घर जाकर कहना-मोदी सहारनपुर आए थे। आपको प्रणाम भेजा है।

Election Commission : आतिशी से चुनाव आयोग ने 8 अप्रैल तक मांगा जवाब

LEAVE A REPLY