अल्मोड़ा:- देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ की हरिद्वार में हुई प्रदेश स्तरीय बैठक में कर्मचारियो की समस्या को लेकर चर्चा की गई। वही सरकार पर समस्याओ की अनदेखी करने का आरोप लगाया गया। इस दौरान कर्मचारी नेताओ ने आंदोलन की रणनीति बनाते हुए कई निर्णय लिए। संगठन के प्रदेश महामंत्री राजपाल पवार ने कहा कि सरकार सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को नजरअंदाज करने में लगी है। कोरोना काल मे सफाई कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर ईमानदारी से काम किया। सरकार ने मात्र कोरोना वॉरियर का बिल्ला दे दिया लेकिन समस्याओ का कोई समाधान नही किया। अब सरकार की अनदेखी को बर्दाश्त नही किया जाएगा। जल्दी समस्याओं का निराकरण नही किया गया तो पूरे प्रदेश के सफाई कर्मचारी निकायों की सफाई व्यवस्था को बंद कर देंगे। वही कुंभ मेले में भी इसका असर पड़ेगा। वही आने वाले 2022 के विधान सभा चुनाव का भी सभी बाल्मीकि समाज के लोग बहिष्कार करेंगे और वोट नहीं डालेंगे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राहत मसीह, संस्थापक बांके बिहारी की उपस्थिति में सभी कर्मचारियो ने आन्दोलन की रणनीति पर एकमत होकर प्रस्ताव पास किया।
Dehradun
Almora
Kedarnath MLA : नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को स्पीकर ने दिलाई...
देहरादून : Kedarnath MLA विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूरी भूषण ने विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में केदारनाथ विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती आशा नौटियाल...