हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत राजकीय डिग्री कॉलेज में वैक्सीन केंद्र का किया शुभारंभ

0
125
हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज हल्द्वानी पहुंचकर राजकीय डिग्री कॉलेज में वैक्सीन केंद्र का शुभारंभ किया इस मौके पर नैनीताल विधायक संजीव आर्य कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और नैनीताल सांसद अजय भट्ट भी मौजूद रहे वहीं उसके बाद मुख्यमंत्री ने मिनी स्टेडियम में बने ऑक्सीजन युक्त चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया वहीं लोगों के बारे में जानकारी दी उसके बाद डीआरडीओ द्वारा बनाए जा रहे 500 बेड का ऑक्सीजन युक्त अस्थाई चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया वहीं उन्होंने बताया कि इस चिकित्सालय में 125 वेंटिलेटर बेड होंगे जिसके लिए सारी सुविधाएं राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वैक्सीन के अंदर लगभग 400 करोड़ों का खर्च आ रहा है जो राज्य सरकार तय करेगी वहीं ऑक्सीजन की कमी ना हो इसके लिए एक ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो गया है दूसरा ऑक्सीजन प्लांट जल्दी तैयार हो जाएगा उत्तराखंड में कोरोनावायरस के लिए उत्तराखंड सरकार पूरी तरह से तैयार है ऑक्सीजन से लेकर वेंटिलेटर की कमी उत्तराखंड में नहीं होने दी जाएगी जिसके लिए लगातार हमारी सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है

LEAVE A REPLY