UP Lok Sabha Election Voting : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में यूपी की 13 सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र पांडेय, पंकज चौधरी और अनुप्रिया पटेल के अलावा अफजाल अंसारी समेत 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।
Chardham Offline Registration : ऑफलाइन पंजीकरण आज से शुरू, उमड़ी भारी भीड़
यहां पढ़ें चुनाव से जुड़ा हर अपडेट (UP Lok Sabha Election Voting)
UP Lok Sabha Chunav Voting Live: गोरखपुर, बांसगांव और कुशीनगर सीट पर मतदान
गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र में 1 बजे तक 37.39 मतदान
विधानसभा वोट प्रतिशत
गोरखपुर शहर- 32.74
गोरखपुर ग्रामीण- 37.10
सहजनवा- 39.80
कैंपियरगंज- 37.54
पिपराइच- 40.69
बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में 1 बजे तक 37.74 प्रतिशत मतदान
विधानसभा वोट प्रतिशत
बांसगांव- 35.22
चौरी चौरा- 39.44
चिल्लूपार- 35.50
रुद्रपुर- 40.28
बरहज- 39.41
कुशीनगर लोकसभा में दोपहर 1 बजे तक 39.72 प्रतिशत मतदान हुआ।
विधानसभा क्षेत्र प्रतिशत
खड्ड 39
पडरौना 39.27
कुशीनगर 39.78
हाटा 40.42
रामकोला 40.14
UP Lok Sabha Chunav Voting Live: सलेमपुर और राबर्ट्सगंज सीट पर मतदान
सलेमपुर लोकसभा
विस सुबह-9 सुबह-11 दोपहर-01
भाटपार रानी 13.45% 28.55% 39%
सलेमपुर 13.06% 27.36% 36.16%
बेल्थरारोड 14.08% 28.97% 38.68%
सिकंदरपुर 13.85% 28.66% 39.19%
बांसडीह 12.66% 26.45% 26.45%
कुल 13.39% 27.94% 37.5%
राबर्ट्सगंज लोक सभा में 01.00 बजे का मतदान प्रतिशत
383- चकिया -45.85
400- घोरावल -35.00
401- राबर्ट्सगंज -41.95
402- ओबरा -32.23
403- दुद्धी -37.08
जनपद सोनभद्र में 01.00 बजे तक 38.53 प्रतिशत मतदान।
वाराणसी कमिश्नर ने किया मतदान
कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने वाराणसी के जेपी मेहता इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र पर सपरिवार अपना मतदान किया। उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व पर भारी संख्या में मतदान किए जाने की भी लोगो से अपील की।
यूपी में एक बजे तक 39.31 फीसदी मतदान
बलिया लोकसभा सीट पर 38.04 फीसदी मतदान
बांसगांव सीट पर 37.74 प्रतिशत वोटिंग
चंदौली लोकसभा सीट पर 42.17 फीसदी मतदान
देवरिया सीट पर 39.44 प्रतिशत वोटिंग
गाजीपुर लोकसभा सीट पर 38.75 फीसदी मतदान
घोसी लोकसभा सीट पर 38.30 प्रतिशत मतदान
गोरखपुर सीट पर 37.39 फीसदी मतदान
कुशीनगर लोकसभा सीट पर 40.22 प्रतिशत मतदान
महराजगंज सीट पर 42.29 फीसदी वोटिंग
मिर्जापुर लोकसभा सीट पर 41.55 प्रतिशत मतदान
रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर 38.44 फीसदी मतदान
सलेमपुर सीट पर 37.49 प्रतिशत मतदान
वाराणसी लोकसभा सीट पर 39.25 फीसदी वोटिंग
PM Modi Meditation : ध्यान मंडपम में साधना में लीन पीएम मोदी