Rajya Sabha Election: कांग्रेस के लिए कड़वे रहे राज्यसभा चुनाव के नतीजे

0
128

नई दिल्‍ली। Rajya Sabha Election:  राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) के नतीजे कांग्रेस के लिए बेहद कड़वे रहे हैं। ऐसे में जब कांग्रेस 2024 की तैयारियों को अंजाम देने के लिए आगे बढ़ रही है इन नतीजों ने पार्टी में एकजुटता सुनिश्चित करने का सबक देने का काम किया है। विश्लेषकों का कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व को अब अधिक व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाने की दरकार है जिसके सकारात्मक नतीजे सामने आएंगे।

EWS Residential Buildings: का सीएम धामी ने किया शिलान्यास

कुछ विश्लेषकों ने यह भी बताया कि हरियाणा में बाहरी उम्‍मीदवारों को उतारना भूपिंदर सिंह हुड्डा जैसे क्षेत्रीय क्षत्रपों के लिए प्रतिकूल साबित हो सकता है। इस मामले में गांधी परिवार की ओर से कुशल प्रबंधन की दरकार थी। राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने चार में से तीन सीटों पर जीत दर्ज की जबकि हरियाणा में उसे एक झटका लगा। हरियाणा में अजय माकन भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा से हार गए।

Amit Shah arrives in Diu: पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हुए शामिल

LEAVE A REPLY