PM नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की

0
367
PM नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: PM नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में सोमवार को अपने संबोधन में किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की। पीएम कीअपील पर के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार एमएसपी पर कानून बना दे। तीनों कृषि कानून वापस ले ले तो हम आंदोलन खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि MSP पर क़ानून बने यह किसानों के लिए फायदेमंद होगा। टिकैत ने कहा कि अगर PM मोदी बातचीत करना चाहते हैं तो हमारा मोर्चा और कमेटी बातचीत करने के लिए तैयार हैं। हमारा पंच भी वहीं है और मंच भी वहीं हैं।

मोदी सरकार ने असल नायकों को पुरस्कृत कर नागरिक सम्मानों की प्रतिष्ठा बढ़ाई

कानून के अभाव में किसानों को लूट रहे व्यापारी

टिकैत ने कहा कि अभी एमएसपी पर कानून नहीं होने से व्यापारी किसानों को लूट रहे हैं। टिकैत ने कहा कि हमने कब कहा है कि एमएसपी खत्म हो रहा है। हम कह रहे हैं कि इस पर एक कानून बनना चाहिए। टिकैत ने कहा कि देश में भूख से व्यापार करने वालों को बाहर निकाला जाएगा। देश में अनाज की कीमत भूख से तय नहीं होगी।

गैस सब्सिडी छोड़ने की तर्ज पर अपील करें पीएम

टिकैत ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से लोगों से गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील की उसी तरह से उन्हें अपील करनी चाहिए कि विधायक और सांसद अपनी पेंशन छोड़े। ऐसा करने पर यह मोर्चा धन्यवाद करेगा।

पीएम मोदी ने की आंदोलन खत्म करने की अपील

इससे पहले पीएम मोदी ने राज्यसभा में सदन को संबोधित करते हुए किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की व्यवस्था बनी रहेगी। पीएम ने कहा कि एमएसपी था, एमएसपी है और एमएसपी रहेगा। किसानों को आंदोलन खत्म करना चाहिए।

पेंशन का किसान आंदोलन से क्या लेना देना

पेंशन छोड़ने की अपील पर भाजपा की तरफ से त्वरित प्रतिक्रिया व्यक्त की गई। भाजपा नेता और प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि टिकैत जी का कहना है की अब आंदोलन की नयी मांग है कि विधायक और सांसद अपनी पेंशन छोड़ दें। भाजपा नेता ने कहा कि समझ नहीं आ रहा पेंशन का किसान बिल से क्या लेना देना है?Kisan Andolan : पीएम की अपील पर बोले राकेश टिकैत- MSP पर कानून बना दो, सांसद-विधायक अपनी पेंशन छोड़ दें

चमोली आपदा में 18 लोगों के शव बरामद, 202 लोग लापता

LEAVE A REPLY