Pashupati Paras : पशुपति पारस की इंडी महागठबंधन में जाने की अटकलें तेज

0
107

पटना। Pashupati Paras : मंगलवार को पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। पशुपति कुमार पारस ने एनडीए के सीट बंटवारे से नाराज होकर यह कदम उठाया है। इसी के साथ पारस के इंडी महागठबंधन में जाने को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

Shakti Row : राहुल गांधी के ‘शक्ति’ प्रदर्शन पर सियासी संग्राम

टिकट कटने से नाराज पारस

चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) पहले से बता रही थी कि उनके नेता को हाजीपुर और पार्टी को पांच टिकट देने का वादा हुआ है, फिर यही हुआ ही तो पारस परेशान हो उठे। पारस ने पिछले हफ्ते बिहार में संवाददाता सम्मेलन कर खुद ही कह भी दिया था कि सीटों पर उनसे किसी की बात नहीं हुई है। किसी का मतलब भाजपा से था।

दरअसल, रामविलास पासवान के निधन के बाद जब चाचा-भतीजा में अनबन शुरू हुई तो मामला हाजीपुर सीट पर जाकर अटक गया। दोनों इस सीट पर अड़े और भाजपा ने अंतत: चिराग पासवान पर अपना हाथ रख दिया। इसी से पारस नाराज हो गए।

भाजपा पर जमकर बोला हमला (Pashupati Paras)

उन्होंने कहा कि भाजपा के हर सयोगी दल को सबक लेना चाहिए। सीखना चाहिए। बीजेपी का यही चरित्र है, मतलब निकल गया तो पहचानते नहीं। अपने सहयोगियों को ही तोड़ती है।

अब चिराग को अंदर लाई है तो पशुपति पारस को बाहर का रास्ता दिखा दिया। एनडीए में सीट बंटवारे का फॉर्मूला भले तय हो गया हो।

उपेंद्र कुशवाहा की चुप्पी बहुत कुछ बयां कर रही है। आगे-आगे देखिए होता है क्या? अभी भाजपा के अंदर बहुत पेंच हैं।

Electoral Bonds : चुनावी बॉन्ड को लेकर SBI को 21 मार्च तक देनी होगी सारी जानकारी

LEAVE A REPLY