Lalu Yadav News: कुछ ही देर में जमानत पर रिहा हो जाएंगे लालू

0
133

पटना। Lalu Yadav News: चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में जेल की सजा काट रहे राष्‍ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है। इसके बाद गुरुवार को रांची की सीबीआइ कोर्ट ने भी उनकी रिहाई का आदेश जारी कर दिया है। अब वे कभी भी कैद से बाहर आ सकते हैं। जेल की सजा के दौरान बीमार लालू प्रसाद यादव फिलहाल दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान में इलाज करा रहे हैं। बताया जा रहा है कि दिल्‍ली एम्‍स से डिस्‍चार्ज होकर लालू बेटी मीसा भारती के दिल्‍ली आवास जाएंगे। वहां से वे 30 अप्रैल की शाम तक पटना  आ सकते हैं।

PM Modi in Assam: PM मोदी ने असम में कई परियोजनाओं की रखी आधारशिला

Lalu Yadav News:

02:14 PM, 2022-04-28T14:22:24
30 अप्रैल को पटना आ सकते हैं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

ऐसी जानकारी है कि लालू यादव 30 अप्रैल को पटना आ सकते हैं। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का कहना है कि स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं रहती है तो राजद सुप्रीमो 30 अप्रैल को दिल्ली से पटना आएंगे।

01:56 PM, 2022-04-28T14:22:24
बिहार में लालू के समर्थकों, आरजेडी व परिवार में खुशी

लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav News) की रिहाई का रास्‍ता साफ होने के बाद अब बिहार में उनके समर्थकों व आरजेडी नेताओं व कार्यकर्ताओं में खुशी है। लालू परिवार में भी खुशी देखी जा रही है।

01:34 PM, 2022-04-28T14:22:24
पार्टी व परिवार से विमर्श कर करेंगे तेज प्रताप का फैसला

तेज प्रताप यादव का मामला लालू यादव के आने पर फिर गरमाना तय है। तेज प्रताप ने लालू से मिलकर आरजेडी से इस्तीफा देने की घोषणा की है। उनपर पार्टी के ही एक युवा नेता को पीटने और गोली मरवाने की धमकी देने का आरोप लगा है। इस बीच वे मां राबड़ी देवी के सरकारी आवास में करीब साढ़े तीन साल बाद शिफ्ट हो गए हैं। लालू के पटना आने पर उनकी इन मुद्दों पर तेज प्रताप यादव से बातचीत होगी। पार्टी व परिवार से विमर्श कर वे तेज प्रताप को लेकर फैसला करेंगे।

01:24 PM, 2022-04-28T14:22:24
जेल भेजा गया लालू यादव का रिलीज आर्डर

चारा घोटाले से संबंधित डोरंडा कोषागार मामले में लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बेल बांड भरा। रंजन कुमार और अंजल किशोर सिंह इस मामले में बेलर हैं। रिलीज आर्डर जारी हो चुका है। उसे जेल भेजा जा चुका है।

01:08 PM, 2022-04-28T14:22:24
डॉक्‍टरों की सलाह पर होगा बिहार आने का फैसला

जमानत पर रिहाई व दिल्‍ली एम्‍स से डिस्‍चार्ज होने के बाद लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी व राज्‍यसभा सांसद मीसा भारती के पास उनके दिल्‍ली आवास जाएंगे। इसके बाद डॉक्‍टरों की सलाह के अनुसार उनके बिहार आने को लेकर फैसला होगा।

12:48 PM, 2022-04-28T14:22:24
लालू यादव के आने से आरजेडी व परिवार को मिलगी संजीवनी

अब लालू प्रसाद यादव के बिहार आने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, इस बाबत पार्टी या परिवार का आधिकारिक बयान नहीं आया है। लालू के बिहार आने से आरजेडी को संजीवनी मिलेगी। लालू परिवार में भी चल रही खींचतान तथा तेज प्रताप यादव के बगावती तेवर को नियंत्रित करने में आसानी होगी।

12:40 PM, 2022-04-28T14:22:24
लालू के बेल व रिहाई का दावत-ए-इफ्तार कनेक्‍शन

लालू के बेल व बेल पर रिहाई का दावत-ए-इफ्तार का खास कनेक्‍शन दिख रहा है। आरजेडी के इफ्तार के दिन बीते शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट से उन्‍हें बेल दी थी। आज गुरुवार को जेडीयू की इफ्तार पार्टी के दिन वे जेल से बाहर आ रहे हैं। रांची की सीबीआइ कोर्ट से उनकी रिहाई का आदेश जारी कर दिया है।

12:35 PM, 2022-04-28T14:22:24
झारखंड हाईकोर्ट ने 22 अप्रैल को दी थी जमानत

लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट ने 22 अप्रैल को चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में जमानत दी थी। इस मामले में लालू सजायाफ्ता हैं। हाईकोर्ट का आदेश मंगलवार की शाम वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई थी। इसके बाद गुरुवार को उनका बेल बांड भरने के बाद रांची की सीबीआइ कोर्ट ने उनकी रिहाई का आदेश जारी किया है। चारा घोटाला के डाेरंडा कोषागार मामले में वे उन्‍हें 21 फरवरी से को कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई थी। तब से वे न्‍यायिक हिरासत में हैं।

Uttarakhand Corona Virus: बिना मास्‍क घर से निकलने पर अब फिर से होगी सख्‍ती

LEAVE A REPLY