Gyanvapi : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद करेंगे ज्ञानवापी की परिक्रमा, भारी फोर्स तैनात

0
666

वाराणसी। Gyanvapi : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद कुछ ही देर में ज्ञानवापी की परिक्रमा के लिए निकलेंगे। ज्योतिष मठ से वे दो दिन पहले ही काशी आए हैं। उन्होंने ‘मूल काशी विश्वनाथ मंदिर’ की परिक्रमा की घोषणा की है। इसे लेकर प्रशासन सतर्क है।

Uniform Civil Code : उत्तराखंड में लागू होगी समान नागरिक संहिता

धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए पुलिस ने परिक्रमा के लिए न जाने का आग्रह किया है लेकिन अविमुक्तेश्वरानंद अपने निर्णय पर अडिग हैं। उनका कहना है कि एएसआइ के सर्वे में ज्ञानवापी के मंदिर होने की पुष्टि हो गई है। अतः उनकी इच्छा इस परिसर की परिक्रमा करने की है। वे निषिद्ध क्षेत्र में नहीं जाएंगे।

कानून-व्यवस्था का उल्लंघन नहीं करेंगे। सिर्फ दो लोग आवागमन की अनुमति वाले क्षेत्र से होते हुए परिक्रमा कर लेंगे। प्रशासन उन्हें मनाने में जुटा है।

बता दें कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की ओर से सुबह ही घोषणा की गई कि सोमवार यानी आज दोपहर तीन बजे वह विश्वनाथ मंदिर (Gyanvapi) की परिक्रमा करेंगे। सुबह 7 बजे हुई बातचीत में पुलिस और प्रशासन की ओर से उन्हें कहा गया कि धारा 144 लागू है। इसके साथ ही पुलिस व प्रशासन परिक्रमा को लेकर सतर्क हो गई।

Lalu Prasad Yadav : नौकरी के बदले जमीन घोटाला के मामले में ED दफ्तर पहुंचे लालू

LEAVE A REPLY