Mahadev betting case : कोलकाता-मुंबई समेत कई शहरों में ED की छापेमारी, 417 करोड़ की संपत्ति जब्त

0
556

नई दिल्ली। Mahadev betting case : महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 417 करोड़ रुपये की संपत्ति फ्रीज और जब्त की है। शुक्रवार को अधिकारियों के मुताबिक, सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल महादेव एप को प्रमोट करते हैं। इस कंपनी का परिचालन दुबई से किया जाता है।

Birth Certificate : 1 अक्टूबर से बदल जाएगा नियम, सिर्फ बर्थ सर्टिफिकेट से हो जाएगा काम

कई शहरों में छापेमारी

ईडी ने कोलकाता, भोपाल और मुंबई आदि शहरों में महादेव एप (Mahadev betting case) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग टवर्क के खिलाफ व्यापक तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान ईडी को 417 करोड़ रुपये की अपराध आय को फ्रीज/जब्त कर लिया।

अधिकारियों ने अनुसार जांच से पता चला है कि महादेव ऑनलाइन बुक एप संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से चलाया जाता है। यह अपने सहयोगियों को 70-30 प्रतिशत लाभ अनुपात पर ‘पैनल/शाखाओं’ की फ्रेंचाइजी देकर संचालित होता है।

सट्टेबाजी की आय को विदेशी खातों में भेजने के लिए बड़े पैमाने पर हवाला ऑपरेशन किए जाते हैं। यही नहीं, नए यूजर्स और फ्रेंचाइजी (पैनल) चाहने वालों को आकर्षित करने के लिए सट्टेबाजी वेबसाइटों के विज्ञापन के लिए भारत में नकद में भी बड़ा खर्च किया जा रहा है।

भिलाई के रहने वाले हैं प्रमोटर

कंपनी के प्रमोटर छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं। महादेव ऑनलाइन बुक बेटिंग एप्लिकेशन अवैध सट्टेबाजी वेबसाइटों के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की व्यवस्था करने वाला एक प्रमुख सिंडिकेट है।

UP Lawyers Strike : हापुड़ कांड को लेकर लखनऊ में सड़कों पर उतरे हजारों वकील

 

LEAVE A REPLY