Covid 19 India Update: कोविड-19 के मामलों में आई कमी,लेकिन केरल ने बढ़ाई चिंता

0
131

नई दिल्ली: Covid 19 India Update भले ही अब देश में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। लेकिन देश के कुछ राज्यों में अभी भी कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में सिर्फ केरल और मिजोरम राज्य में कोरोना के केसों में बढ़ोतरी हुई है। जबकि देश के बाकी 34 राज्‍यों में गिरावट देखने को मिली है। इनमें से 16 राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों में 100 फीसदी आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लग गई है। इसके अलावा 4 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 96-99 फीसदी आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।

Uttarakhand Chunav: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनसभा को करेंगे वर्चुअली संबोधित

Covid 19 India Update: 24 घंटों में 1,72,433 कोविड मामले दर्ज

दरअसल, स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि, पिछले 24 घंटों में 1,72,433 कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, 8 राज्यों में 50 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले मिले हैं, इनमें से 12 राज्यों में 10-50 हजार सक्रिय मामले हैं। केरल अकेला राज्य हैं, जहां सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि, अब तक लगभग 167.88 करोड़ वैक्सीन डोज उपलब्ध कराई गई हैं। पहली डोज से 18 से अधिक आयु वर्ग की 96 फीसदी आबादी को कवर किया गया है। वहीं दूसरी डोज 76 फीसदी आबादी को लगाई गई है। इसके अलावा 15-18 आयु वर्ग की 65 फीसदी आबादी को वैक्सीन की डोज लगाई गई है।

पिछले कुछ दिनों में देश में कोविड-19 मामलों की संख्या में गिरावट

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में देश में कोविड-19 मामलों की संख्या में गिरावट आ रही है। पिछले एक सप्ताह में प्रतिदिन औसत मामलों की संख्या 2.4 लाख है। सक्रिय मामले देश में 15,33,000 हैं। इसके अलावा पाजिटिविटी रेट भी पिछले सप्ताह 12.98 फीसदी दर्ज की गई है।

कोरोना के कारण लोगों की मौत चिंता का विषय बनी हुई है। लगातार तीसरे दिन एक हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के कारण बीते 24 घंटे में 1008 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले बुधवार को 1733 और मंगलवार को 1192 मरीजों की मौत हुई थी। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,69,449 सैंपल टेस्ट किए गए थे। इसके साथ ही कल तक कुल 73,41,92,614 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Uttarakhand Chunav: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनसभा को करेंगे वर्चुअली संबोधित

LEAVE A REPLY