CG Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़,15 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

0
27

छत्तीसगढ़। CG Naxal Encounter :  सुकमा जिले के गोगुंडा की पहाड़ी में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आई है। सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में दोनों तरफ से काफी गोलियां चली। इस एनकाउंटर में 15 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई है।

PM Modi : कल महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे पीएम,स्मृति मंदिर में करेंगे नवरात्र पूजा

जिले के केरलापाल थानाक्षेत्र के गोगुंडा की पहाड़ी पर नक्सली कमांडर जगदीश के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद डीआरजी और सीआरपीएफ के जवान रवाना हुए। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 15 नक्सलियों को ढेर कर दिया। हालांकि, मुठभेड़ में दो जवानों के घायल होने की खबर सामने आई है।
रात 12 बजे ऑपरेशन के लिए रवाना हुए थे जवान

जानकारी के मुताबिक, गोगुंडा इलाके में कमांडर जगदीश के होने की सूचना पर रात 12 बजे डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था। जहां सुबह 6 बजकर 50 मिनट में गोलीबारी शुरू हुई।

इस ऑपरेशन में घायल हुए दोनों जवानों को उपचार के लिए रायपुर भेजा जाएगा। वहीं मुठभेड़ को एसपी किरण चव्हाण ने वॉर रूम से मॉनीटर किया है। मुठभेड़ के दौरान ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद हुए हैं।

बस्तर में IED ब्लास्ट में एक जवान घायल

सुकमा छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सबसे अधिक प्रभावित जिलों में से एक है, जहां पहले भी कई नक्सली हमले हो चुके हैं। इससे पहले शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट होने से एक जवान घायल हो गया था।

बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया, “बेड़माकोटी की ओर नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में एक जवान घायल हो गया। घायल जवान का नारायणपुर के जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया।” आईजी ने बताया कि प्रारंभिक उपचार के बाद घायल जवान की हालत स्थिर हो गई है।

Earthquake : म्यांमार भूकंप की तबाही से 1000 लोगों की मौत की आशंका, अस्पतालों में खून की भारी किल्लत

LEAVE A REPLY