BPSC Protest : राजधानी पटना में BPSC के अभ्यर्थी आंदोलन पर डटे हुए हैं. रविवार (29 दिसंबर) की रात को प्रदर्शनकारियों ने सीएम आवास घेरने की कोशिश की, जिस पर प्रशासन की ओर से वाटर कैनन और लाठीचार्ज का प्रयोग किया गया। बीपीएससी छात्रों (BPSC Protest) के आंदोलन के बीच राजधानी में फार्मेसी छात्रों का आंदोलन भी सिर उठा रहा है।
Uttarakhand Mayor election : भाजपा ने 11 मेयर सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की
पटना सिटी के अगमकुंआ स्थित फार्मेसी कॉलेज के छात्रों ने रविवार रात को मसाल जुलूस निकाला और बिहार तकनीकी सेवा आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद आयोग वैकेंसी नहीं निकाल रहा है।
प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा 2,473 पदों की विज्ञापन नहीं निकाल रही है. इसी बात को लेकर छात्रों ने मसाल जुलूस निकालकर अपनी नाराजगी जाहिर की और बिहार तकनीकी सेवा आयोग के खिलाफ खूब नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों ने स्वास्थ्य विभाग से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की। उनका कहना था कि स्वास्थ्य विभाग ही बिहार तकनीकी सेवा आयोग को बहाली का विज्ञापन निकालने का आदेश दे।
Uttarakhand Snowfall : उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, बर्फबारी के बाद चांदी की तरह चमके पहाड़