Baba Ramdev meet CM: सीएम धामी को बताया अब तक के सबसे तेज और पराक्रमी सीएम

0
560

हरिद्वार। Baba Ramdev meet CM: योग गुरु बाबा रामदेव ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अब तक के सबसे तेज और पराक्रमी मुख्यमंत्री बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी संघर्ष और अभाव से निकलकर आने वाले व्यक्ति हैं, जो अंतिम छोर के व्यक्ति की पीड़ा को भी समझते है। इससे पहले सीएम धामी ने उत्तराखंड को विश्व की आर्थिक और सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए योगगुरु बाबा रामदेव से चर्चा की।

Ganesh Chaturthi 2021: शहर भर में उत्साह का माहौल

Baba Ramdev meet CM: और आचार्य बालकृष्ण ने की मुलाकात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार के दौरे पर हैं। यहां पहुंचते ही सीएम सबसे पहले पतंजलि योगपीठ पहुंचे और बाबा रामदेव (Swami ramdev) और आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की। पतंजलि योगपीठ पहुंचकर सबसे पहले मुख्यमंत्री ने बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के साथ पौधारोपण किया।

उत्तराखंड को विश्व की आर्थिक और सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विकसित करेंगे: CM

इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि वो जल्द ही उत्तराखंड को विश्व की आर्थिक और सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विकसित करेंगे। वहीं, योगगुरु स्वामी रामदेव ने सीएम धामी को राज्य निर्माण के बाद अब तक का सबसे बेहतर सीएम बताया और कहा कि सीएम धामी उत्तराखंड के सबसे बड़े योद्धा पराक्रमी और तेजस्वी सीएम हैं।

India vs England: पांचवें टेस्ट मैच को किया गया कैंसिल,ECB ने दी जानकारी

 

LEAVE A REPLY