Akhilesh Yadav Resign: अखिलेश यादव ने दिया लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा

0
310

नई दिल्ली। Akhilesh Yadav Resign:  सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। अखिलेश आजमगढ़ (Azamgarh) लोकसभा सीट से सांसद थे। अखिलेश मंगलवार दोपहर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिलने पहुंचे और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। यूपी में हुए विधानसभा चुनाव में अखिलेश ने करहल सीट से जीत दर्ज की थी।

Bengal Violence news: तृणमूल नेता की हत्या के बाद बंगाल में भड़की हिंसा, 10 लोगों की मौत

आजम खान ने भी दिया इस्तीफा

अखिलेश के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने भी सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। आजम खान रामपुर लोकसभा सीट से सांसद थे। उन्होंने रामपुर विधानसभा सीट से विधायक चुना गया है।

यूपी में सपा ने जीती थी लोकसभा की पांच सीटें

2019 में हुए लोकसभा चुनाव में सपा ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav Resign) और आजम खान के इस्तीफे के बाद सपा के लोकसभा में तीन सांसद रह गए हैं। वर्तमान में संभल सीट से सपा के शफीकुर्रहमान बर्क, मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव और मुरादाबाद लोकसभा सीट से एसटी हसन सांसद हैं।

विधानसभा चुनाव में क्या रहा रिजल्ट?

यूपी में हाल ही में विधानसभा चुनाव में सपा दूसरे नंबर पर रही। भाजपा ने 255 सीटें जीती हैं। वहीं, सपा ने 111 सीटों पर अपना कब्जा जमाया था। कांग्रेस ने दो जबकि बसपा ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी।

Budget Session 2022: महंगाई को लेकर राज्यसभा में हंगामा

LEAVE A REPLY