Aero India Show 2023 : प्रधानमंत्री ने किया एयरो इंडिया शो 2023 का उद्घाटन

0
94
Aero India Show 2023

बेंगलुरु। Aero India 2023 : बेंगलुरू के येलहंका एयरबेस में एशिया के सबसे बड़े एयरो इंडिया शो 2023 का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन किया। बता दें कि एयरो इंडिया शो 2023 के दौरान भारतीय वायु सेना के ताकत की झलक भी दिखाई दी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश रक्षा क्षेत्र का प्रमुख खिलाड़ी बनने का कोई मौका नहीं छोड़ेगा और न ही कोई कसर छोड़ेगा।

CM Visit Rawat village : पूर्व सैनिकों ने किए अनुभव साझा, ग्रामीणों से भी की मुलाकात

शक्ति का प्रदर्शन भारतीय वायु सेना ने किया (Aero India Show 2023)

भारतीय वायु सेना के राफेल विमान ने बेंगलुरु के येलहंका एयरबेस पर एयरो इंडिया 2023 (Aero India Show 2023) के दौरान उड़ान भरी। भारतीय वायु सेना की एरोबेटिक टीम सारंग के हेलीकॉप्टरों ने एयरो इंडिया 2023 के दौरान बेंगलुरु के येलहंका एयरबेस में शक्ति का प्रदर्शन किया।

इसके साथ ही IAF की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम ने एयर बेस में परफॉर्म किया।

भारतीय वायु सेना के लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) ने एयरो इंडिया 2023 के दौरान उड़ान भरी।

एयरो इंडिया के 14वें संस्करण में स्वदेशी सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट HLFT-42 सुर्खियों का केंद्र रहा। इसकी टेल पर भगवान हनुमान की फोटो लगी है, जिसमें लिखा है कि तूफान आ रहा है।

भारतीय वायु सेना के तेजस विमान ने एयरो इंडिया 2023 में शक्ति प्रदर्शन किया।

भारतीय वायु सेना का ईएमबी-145, एसयू-30 और मिग-29 ने एयरो इंडिया 2023 में हिस्सा लिया।

इसके अलावा भारतीय वायु सेना के विंटेज विमान डगलस डीसी-3 डकोटा ने एयरो इंडिया 2023 में उड़ान भरी।

एयरो इंडिया शो 2023 में भारतीय वायु सेना का एक शानदार प्रदर्शन

इस आयोजन में एक नहीं बल्कि 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। साथ ही भारत के एमएसएमई, स्टार्टअप के साथ-साथ प्रतिष्ठित वैश्विक कंपनियां इस आयोजन में भाग ले रही हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने एयरो इंडिया शो 2023 में भारतीय वायु सेना का एक शानदार प्रदर्शन देखा। उन्होंने इस कार्यक्रम का स्मारक डाक टिकट भी जारी किया।

Public meeting program : मुख्यमंत्री ने जन समस्याओं के समाधान के दिये निर्देश

 

LEAVE A REPLY