ट्रैक्‍टर रैली के लिए पुलिस ने दी 170 किलोमीटर लंबी सड़क

0
521

Tractor Rally LIVE: गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए कई राज्‍यों से किसान दिल्‍ली पहुंच रहे हैं। परेड तीन जगहों से शुरू होगी जिनमें सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर शामिल हैं। पुलिस ने ट्रैक्‍टर रैली के लिए तीन रूट पर करीब 170 किलोमीटर लंबी सड़क दी है। हालांकि किसान मजदूर संघर्ष समिति एसएस पंढेर के मुताबिक, किसानों ने जो रूट तय किए थे, वे इससे अलग हैं। उन्‍होंने कहा कि वे ट्रैक्‍टर परेड पहले से तय रूटों पर ही निकलेगी। ऐसे में अब देखना यह है कि दिल्‍ली पुलिस इसपर मानेगी या नहीं। इस ट्रैक्‍टर रैली में मुख्य तौर पर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हजारों किसान शामिल होंगे। हालांकि इसके अलावा भी कई राज्‍यों के किसान आंदोलन का हिस्‍सा बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि ट्रैक्‍टर रैली में कौन-कौन शामिल होगा और क्‍या व्‍यवस्‍थाएं की गई हैं।

सैन्यधाम की स्थापना के लिए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बढ़ाया कदम

उसी रूट से परेड निकालने पर अड़े किसान

पुलिस के हिसाब से ये है रैली का रूट

दिल्‍ली पुलिस ने जो प्‍लान तैयार किया है, उसके मुताबिक ट्रैक्‍टर रैली कुछ तरह होगी।

सिंघु बॉर्डर से निकलकर ट्रैक्‍टर रैली कांजावाला, बवाना, औचंदी बॉर्डर, केएमपी एक्‍सप्रेस से होकर निकलेगी और फिर वापस लौटेगी।

गाजीपुर बॉर्डर से ट्रैक्‍टर रैली निकलकर 56 फुट रोड, अप्‍सरा बॉर्डर, हापुर जाएगी। वापसी में केएमपी/वेस्‍टर्न पेरिफेरल एक्‍सप्रेसवे होते हुए लौटेगी।

टिकरी बॉर्डर से ट्रैक्‍टर्स पहले नागलोई जाएंगे। इसके बाद नजफगढ़ और वेस्‍टर्न पेर‍िफेरल एक्‍सप्रेसवे होते हुए वापस लौटेंगे

चिल्‍ला बॉर्डर ट्रैक्‍टर्स क्राउन प्‍लाजा रेड लाइन तक जाएंगे और फिर बाएं मुड़कर डीएनडी फ्लाईवे की ओर चले जाएंगे। फिर वे दादरी मेन रोड की तरफ जाएंगे और फिर वापस चिल्‍ला आ जाएंगे।

पंजाब, हरियाणा से भारी संख्‍या में कूच कर चुके किसान

खनौरी और डबवाली बॉर्डर के जरिए करीब 20 हजार ट्रैक्‍टर निकल चुके हैं

दिल्‍ली में आंदोलन कर रहे किसानों में सबसे ज्‍यादा संख्‍या पंजाब और हरियाणा के किसानों की है। ट्रैक्‍टर रैली में शामिल होने वहां से हजारों किसान और आ रहे हैं। ट्रैक्‍टर्स पर तिरंगा लगाए, डीजे पर गाने बजाते ये किसान दिल्‍ली की तरफ कूच कर चुके हैं। किसान नेता सुखदेव सिंह कोकरी के अनुसार, खनौरी और डबवाली बॉर्डर के जरिए करीब 20 हजार ट्रैक्‍टर निकल चुके हैं। दोनों राज्‍यों से दिल्‍ली आने वाले हाइवेज पर ट्रैक्‍टर्स की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं।

गाजीपुर बॉर्डर पर जुट रहे यूपी के किसान

यूपी और दिल्‍ली के बीच स्थित गाजीपुर बॉर्डर पर भी ट्रैक्‍टर लेकर पहुंचे किसानों का जमा होना जारी है। यहां उत्‍तराखंड और यूपी से आए किसान जमा हो रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्‍ता राकेश टिकैत के अनुसार, इन दोनों राज्‍यों से करीब 25 हजार ट्रैक्‍टर दिल्‍ली में होने वाली रैली में हिस्‍सा लेंगे।

पंजाब से AAP विधायक भी दिल्‍ली आएंगे

दिल्‍ली की ट्रैक्‍टर रैली में हिस्‍सा लेने के लिए पंजाब से आम आदमी पार्टी के सभी विधायक भी आएंगे। चूंकि मुख्‍य सड़कों पर ट्रैफिक ज्‍यादा है, इसलिए सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र से निकलेंगे और शंभु बॉर्डर पर इकट्ठा होंगे। यहां से वे सामूहिक रूप से ट्रैक्‍टर्स पर सवार होकर दिल्‍ली की तरफ बढ़ेंगे।

यूपी सरकार दिखा रही सख्‍ती, रोके जा रहे ट्रैक्‍टर

किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सख्ती दिखाई है। आगरा क्षेत्र में करीब 100 से अधिक किसान नेताओं को कथित तौर पर “हाउस अरेस्ट” किया गया है। आगरा बॉर्डर पर पुलिस वाहनों की कड़ी जांच कर रही है। ट्रैक्टरों को दिल्ली की ओर जाने से रोका जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

राजस्‍थान से भी ट्रैक्‍टर लेकर आ रहे हैं किसान

राजस्‍थान से भी कई किसान ट्रैक्‍टर लेकर दिल्‍ली पहुंच रहे हैं। इसके अलावा, सत्‍ताधारी कांग्रेस ने अपने विधायकों को भी ट्रैक्‍टर रैली निकालने का फरमान दिया है। शाहजहांपुर बॉर्डर पर पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी के पहुंचने की संभावना भी जताई जा रही है।

कैसे चलेगी परेड? क्‍या होगी व्‍यवस्‍था?

परेड के दौरान किसान नेता अपनी कार में सबसे आगे चलेंगे। किसान नेताओं ने कहा कि प्रत्येक ट्रैक्टर पर तिरंगा झंडा लगा रहेगा और इस दौरान लोक संगीत और देशभक्ति गीत बजेंगे। हर ट्रैक्टर पर केवल पांच लोगों के सवार होने की अनुमति रहेगी लेकिन ट्रॉली नहीं जाएगी। किसान नेताओं ने रैली में शामिल होने वालों से अपील की है कि वे अपने साथ 24 घंटे का राशन पानी पैक करके चलें। जाम में फंसने पर ठंड से बचाव का इंतजाम भी रखें। किसी भी पार्टी का झंडा नहीं लगेगा। अपने साथ किसी भी तरह का हथियार ना रखें, लाठी या जेली भी ना रखें। किसी भी भड़काऊ या निगेटिव नारे वाले बैनर ना लगाएं।

नासिक के क‍िसान पहुंच चुके हैं मुंबई

दिल्‍ली में डटे किसानों के समर्थन में अन्‍य राज्‍यों के भीतर भी प्रदर्शन हो रहे हैं। नासिक से हजारों की संख्‍या में किसान मुंबई आ चुके हैं। फिलहाल उन्‍होंने आजाद मैदान में डेरा डाला हुआ है। वे राज्‍यपाल भवन की तरफ कूच करेंगे।

किसान रैली में दिखेंगे ग्रामीण भारत के रंग

‘गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर परेड’ में कई राज्यों की कई झांकियां होंगी। एक किसान नेता ने पीटीआई को बताया कि प्रदर्शन में शामिल होने वाले सभी संगठनों को परेड के लिए झांकी तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

किसानों की आत्महत्या पर एक झांकी की योजना

महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के कुछ बच्चों ने किसानों की आत्महत्या पर एक झांकी की योजना बनाई है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड जैसे राज्यों की झांकी से पता चलेगा कि पहाड़ी क्षेत्रों में फलों और सब्जियों की खेती कैसे की जाती है। पंजाब और हरियाणा के प्रतिभागी पारंपरिक और आधुनिक कृषि तकनीक और महिलाओं द्वारा गाय का दूध निकालने और किसानों द्वारा बैलगाड़ी चलाने का प्रदर्शन करेंगे।

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेताओं के साथ पीएम मोदी ने की बातचीत 

 

LEAVE A REPLY