सरकारी नौकरियों के आवेदन का सिंगल विंडो पोर्टल फेल

0
335

उत्तराखंड प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में सीएम ने सिंगल विंडो पोर्टल लांच किया था जिसमे पोर्टल के माध्यम से रोजगार सृजित होने से लेकर रोजगार प्रकाशन की पूरी प्रक्रिया को कंप्यूटरीकृत किया गया था। पोर्टल से जहां विभागों को भारी भरकम प्रस्ताव तैयार करने के झंझट से मुक्ति मिली थी तो युवाओं के लिए भी रोजगार के रास्ते कुछ आसान हुए थे। लेकिन पोर्टल क्रमिक विभाग दुआरा बंद कर दी गई हैं।

बता दें की अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि लगातार प्रशिक्षण देने के बाद भी विभागों ने ऑनलाइन प्रस्ताव नहीं भेजे हैं, जिसकी वजह से भर्तियों में देरी हो रही है।

फिलहाल भर्तियों के लिए ऑफलाइन प्रस्ताव ही भेजे जाएं। ऑनलाइन प्रक्रिया को सुधार करते हुए बाद में दोबारा शुरू किया जाएगा। मामले में पक्ष जानने के लिए अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। जब उनका पक्ष आएगा तो वह भी प्रकाशित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY