‘टीका ही बचाएगा’ संदेश लेकर गुजरात से उत्तराखंड पहुंचे अनीश

    0
    1689

    कोविड की रोकथाम के लिए भारत देश में कहीं ऐसे युवा हैं जो कोरोना को खत्म करने के लिए कहीं प्रयास कर रहे हैं ऐसे ही एक युवा 42 वर्षीय अनीश हैं जो अहमदाबाद से 16 जून को उत्तराखंड आये हैं मकसद है की लोगो को कोविड के वैक्सीन के लिए जागरूक करना। वह अहमदाबाद से टिका ही बचाएगा का संदेश लेकर निकले हैं और अनीश चार धाम की यात्रा भी करेंगे। उन्होंने यह भी कहा की देशभर में कोविड से मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री पहुंचकर प्रार्थना करेंगे।

    आपको बता दें कीअनीश पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट हैं और वह कहीं देश बाइक से ही सफर कर चुके हैं जैसे नेपाल, भूटान, म्यांमार, बांग्लादेश। अनीश बताते हैं लंबी यात्रा के दौरान होटल में ठहरने के बजाय वह गुरुद्वारा और मंदिरों में रात्रि में शरण लेते हैं। कोविड से बचाव के लिए अनीश मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश दे रहे हैं।

    LEAVE A REPLY