कुछ दिन पहले लोगो का कहना था की अब कोई खतरे की बात नहीं। लेकिन अब सभी को सभी से है खतरा कोरोना की जो दूसरी लहर आयी है इससे बिना तयारी के हम सब पकडे गए हैं चाहे सरकार हो चाहे प्रसाशन हो कोरोना की लहर इतनी जल्दी आएगी और इतने विकराल रूप में आएगी इसका किसी को भी अंदाजा नहीं था लेकिन इस सब के बिच जो त्यारियां हैं और दर भदर भटकते लोग है उनका क्या कोरोना का ये दूसरा स्ट्रेन कहाँ तक लोगो को परेशान करेगा ? आपको इन्ही सवालो के जवाब देने की कोशिश करते हैं
दूसरी लहर आई लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे सुनामी आयी हो डॉक्टरों का कहना है की यह दूसरी लहर बेहद खतरनाक है ये एक तरह की सुनामी है जो एक झटके में ही लोगो को मौत के घाट उतार रहा है। कोरोना की पहली लहर से कहीं ज्यादा दूसरी लहर खतरनाक है इसका असर ज्यादा लोगो रहा है इसकी वजह है की यह दो मिक्सचर का म्युटेशन है जो जान लेवा है और बॉडी में तीन जगह प्रभावित हो रहा है हार्ट, लंग्स, और ब्रेन पर अटैक कर रहा है। आपको बता दे की NCDC National Centre for Disease Control की रिपोर्ट के अनुसार भरत में कोरोना का डबल म्युटेंट पाया गया है और इस वेरिएंट का नाम बी.1.617 है। महाराष्ट्र में 61% प्रतिशत लोग देसी कोरोना यानी पहले वेरिएंट से संक्रमित हैं।
एक्सपर्ट के अनुसार वुहान के कोरोना वायरस की तुलना करे तो इस डबल वेरिएंट ने वायरस का पूरा स्वरुप ही बदल दिया है इसमें तकरीबन 15 बदलाव आ चुके हैं इसमें तीन बदलाव स्पाइक प्रोटीन से जुड़े हैं। स्पाइक प्रोटीन वायरस वो होता हैं जो इंसान के कोशिकाओं में दाखिल कराती है इसी से एंटीबोडीज़ वायरल संक्रमण से बचाव करती है। स्पाइक प्रोटीन में बदलाव से रोग प्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर होती है और वायरस आसानी से निशाना बना लेता है। आपको बता दे की पंजाब और दिल्ली में यू के वेरिएंट अपना जाल बिछा रहा है उसी से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।