Stampede At New Delhi Railway Station : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत, भगदड़ के बाद बढ़ाई चौकसी

0
18

Stampede At New Delhi Railway Station : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत के एक दिन बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पूरे स्टेशन परिसर में सुरक्षा बलों की कंपनी तैनात की गई हैं। मेट्रो की सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ की एक कंपनी को भी रेलवे की सुरक्षा में लगाया गया है।

Champions Trophy : दुबई पहुंचते ही भारतीय टीम ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुरू किया अभ्यास

दिल्ली पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ मिलकर स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया है। रविवार को स्टेशन पर भारी भीड़ थी और हजारों यात्री भारी भीड़ के बीच ट्रेनों में चढ़ने के लिए संघर्ष कर रहे थे।

दिल्ली पुलिस आयुक्त ने नई दिल्ली स्टेशन का दौरा  किया

दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने रविवार दोपहर 12 बजे नई दिल्ली स्टेशन का दौरा भी किया। अधिकारी ने बताया कि, “हमने बैरिकेड्स लगाए हैं, गश्त तेज कर दी है और आगे की घटनाओं को रोकने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल तैनात किए हैं।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सीसीटीवी निगरानी भी बढ़ा दी गई

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सीसीटीवी निगरानी भी बढ़ा दी गई है और नियंत्रण कक्ष वास्तविक समय की फुटेज की निगरानी कर रहे हैं।” उन्होंने बताया कि यात्रियों को मार्गदर्शन देने और घबराहट की स्थिति से बचने के लिए घोषणाएं की जा रही हैं। शनिवार की रात करीब 10 बजे भगदड़ हुई, ट्रेन की घोषणाओं में गड़बड़ी से भ्रमित यात्रियों की भीड़ एक सीढ़ी के जरिए प्लेटफॉर्म 16 की ओर भागी तो भदड़ मच गई।

80 जवानों की मेट्रो पुलिस की एक कंपनी तैनात (Stampede At New Delhi Railway Station)

रविवार को भी भीड़भाड़ कमोबेश अपरिवर्तित रही, हजारों लोग अभी भी प्लेटफॉर्म और फुट-ओवर ब्रिज पर जगह के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे। उधर, संयुक्त पुलिस आयुक्त विजय सिंह ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में अर्द्धसैनिक बलों की आठ कंपनियां तैनात की गई है। 80 जवानों की मेट्रो पुलिस की एक कंपनी तैनात की गई है। इसके अलावा तीन इंस्पेक्टर व एक एसीपी मेट्रो से तैनात किए गए हैं।

रेलवे पुलिस व जीआरपी के अलग से जवान तैनात

रेलवे पुलिस व जीआरपी के अलग से जवान तैनात किए गए हैं। साथ ही रेलवे पुलिस के आठ से 10 थानाध्यक्षों को तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस के आसपास के थानाध्यक्षों को भी तैनात किया गया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि हर प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज व बाहर एक-एक कंपनी तैनात की गई है। कंपनी में 80 से 85 जवान होते हैं।

रिपोर्ट आने के बाद ही दर्ज होगा केस

रेलवे पुलिस के पुलिस उपायुक्त केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने रेलवे प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में लापरवाही सामने आने पर मामला दर्ज किया जाएगा। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अभी तक पुलिस मुख्यालय से निर्देश नहीं मिले है। जैसे निर्देश मिलेंगे उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

Champions Trophy : दुबई पहुंचते ही भारतीय टीम ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुरू किया अभ्यास

LEAVE A REPLY