Delhi CAG Report : मोहल्ला क्लीनिक के टॉयलेट में दवाओं के बॉक्स,AAP के हेल्थ मॉडल पर सवाल

0
110

नई दिल्ली। Delhi CAG Report : राजधानी दिल्ली में आप सरकार के कार्यकाल के दौरान संचालित मोहल्ला क्लीनिकों को लेकर आई कैग रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी दिल्ली का दवा भंडार बेसमेंट में है, जिसमें एयर कंडीशन व वेंटिलेशन की भी व्यवस्था नहीं है। दवाओं का बॉक्स जमीन पर, शौचालय परिसर व सीढ़ियों पर रखे पाए गए।

Pune Bus Rape Case : 26 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म, 72 घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

जनवरी, 2022 से अप्रैल, 2023 के बीच उत्तर पूर्वी जिले के दवा स्टोर में एक से 16 माह तक 26 आवश्यक दवाएं उपलब्ध नहीं थी। इस तरह जिलों के स्टोर में डिस्पेंसरियों के लिए 10 से 37 प्रतिशत दवाएं नहीं थीं। वहीं, वर्ष 2016 से 2020 के बीच करीब 17 लाख स्कूली छात्रों में से सिर्फ 2.81 लाख से 3.51 लाख छात्रों की स्वास्थ्य जांच हो पाई। जिलों के दवा भंडार केंद्र में दवा रखने के लिए जगह की कमी है।

निगरानी में भी लापरवाही

मोहल्ला क्लीनिकों की निगरानी में भी लापरवाही बरती गई। इनका निरीक्षण न के बराबर हुआ। मार्च, 2018 से मार्च, 2023 के बीच 218 मोहल्ला क्लीनिकों के 11,191 निरीक्षण हो जाने चाहिए थे, जबकि महज 175 निरीक्षण किए गए।

आयुष की डिस्पेंसरियां भी बदहाल

डॉक्टरों व बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण आयुष की डिस्पेंसरियां भी बदहाल हैं। 68 प्रतिशत आयुर्वेदिक, 72 प्रतिशत यूनानी व 17 प्रतिशत होम्योपैथी डिस्पेंसरियों में सप्ताह में छह दिन ओपीडी नहीं चल पाती हैं। इससे इनमें मरीजों की संख्या 19 प्रतिशत कम हो गई है। वर्ष 2016-17 में इन डिस्पेंसरियों में करीब 34.72 लाख मरीजों ने इलाज कराया था, जो वर्ष 2022-23 में घटकर 28.13 लाख रह गया। डिस्पेंसरियों में 42 प्रतिशत आयुर्वेदिक दवाएं व 56 प्रतिशत यूनानी दवाएं नहीं हैं।

कैग की 13 अन्य रिपोर्ट पटल पर रखे सरकारः देवेंद्र यादव

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भाजपा सरकार से आम आदमी पार्टी की सरकार के कार्यकाल से संबंधित कैग की सभी रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर रखने की मांग की है।

पेश की गई आबकारी घोटाले की एक रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि भाजपा ने सभी कैग रिपोर्ट को विधानसभा के पहले सत्र में पेश करने का वादा किया था, लेकिन सिर्फ आबकारी घोटाले की एक रिपोर्ट पेश की गई है। इस रिपोर्ट पर भी सही तरह से चर्चा नहीं हो रही है। इससे लगता है कि आप सरकार के भ्रष्टाचार में भाजपा शामिल थी, इसलिए वह सच्चाई छिपाना चाहती है। कहा कि 13 अन्य कैग रिपोर्ट को भी विधानसभा के पलट पर जल्द से जल्द रखना चाहिए।

Weather alert : यूपी-उत्तराखंड समेत 14 राज्यों में बारिश का अलर्ट, 5 मार्च तक ऐसा रहेगा मौसम

 

 

LEAVE A REPLY