Delhi Assembly : AAP विधायक ने विधानसभा में लहराईं नोटों की गड्डियां

0
new-delhi-city-politics,Delhi Assembly Session, kanjhawala hit and drag case, kanjhawala death case, Aam Aadmi Party, Delhi BJP, Delhi Politics, Delhi Kanjhawala Case,Delhi news hindi nfei
Delhi Assembly

नई दिल्ली। Delhi Assembly :  दिल्ली विधानसभा का आखिरी दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ता दिख रहा है। भाजपा विधायक जितेंद्र महाजन ने आज बुधवार को यमुना में प्रदूषण के मुद्दे को लेकर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को घेरा है।

BJP National President : अगले लोकसभा चुनाव तक जेपी नड्डा रहेंगे भाजपा अध्यक्ष

उन्होंने सदन में विशेष उल्लेख (नियम संख्या 280) के तहत यमुना में प्रदूषण का मुद्दा उठाया। महाजन कहा, “केंद्र ने दिल्ली सरकार (Delhi Assembly) को 2419 करोड़ रुपये दिए थे। अब सरकार बताए कि वो पैसा कहां गया। क्योंकि यमुना तो और मैली होती जा रही है। इस पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। स्पीकर ने महाजन से पूछा कि पैसा कब दिया गया था? इस पर जब उन्हें कोई जवाब नहीं मिला तो स्पीकर ने पैसे वाली बात सदन की कार्यवाही से निकाल दिया।

अस्पताल में भर्ती के लिए रिश्वत का आरोप

वहीं, रिठाला से आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल ने रोहिणी के अम्बेडकर अस्पताल में नर्सिंग अर्दली की भर्ती के लिए रिश्वत लिए जाने का मुद्दा उठाया। वह खुद को चुप रहने के लिए दी गई रिश्वत का पैसा भी सदन में लेकर आए। उन्होंने कहा कि किसी स्तर पर सुनवाई नहीं हो रही है। स्पीकर ने यह मुद्दा याचिका समिति को भेजने की बात कही। पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने भी इस मुद्दे पर और ठेकेदारी खत्म करने को लेकर चर्चा कराने की मांग की।

यमुना के गंदे पानी को लेकर भाजपा के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव को स्पीकर ने मंजूरी नहीं दी। स्पीकर ने कहा, जब तक एलजी सदन की शक्तियों को वापस नहीं करेंगे, उनके किसी प्रस्ताव पर चर्चा नहीं कराएंगे। हंगामे के बीच विपक्ष के कई साथियों को मार्शल आउट किया।

कंझावला हिट एंड ड्रैग केस पर हो सकती है चर्चा

आज सदन में ‘मादक पदार्थों की तस्करी और युवाओं में बढ़ती नशे की लत के कारण राजधानी में बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति’ पर चर्चा हो सकती है।

जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी (आप) विधायक राजेंद्र पाल गौतम आज दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) के अंतिम दिन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का ध्यान मादक पदार्थों की तस्करी और युवाओं में बढ़ती मादक पदार्थों की लत के कारण बिगड़ती कानून व्यवस्था की ओर दिलाएंगे। इस दौरान आम आदमी पार्टी के अन्य विधायक आतिशी, मदन लाल और जरनैल सिंह “हाल ही में कंझावला में एक लड़की की हुई मौत को लेकर कानून व्यवस्था की स्थिति और महिला सुरक्षा में सुधार” पर चर्चा करेंगे।

सिसोदिया आज वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए दिल्ली विद्युत नियामक आयोग की वार्षिक लेखा रिपोर्ट पेश करेंगे। वह मंगलवार को सदन में पेश किए गए ‘द दिल्ली गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (संशोधन) बिल, 2023’ को भी पेश करेंगे और पास होने वाले बिल को भी पेश करेंगे।

मार्शल आउट किए गए विपक्ष के छह विधायक

इससे पहले मंगलवार को भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपा के विधायक सदन में काली पगड़ी एवं जैकेट पहनकर पहुंचे तो सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी एलजी के खिलाफ जमकर हमला किया। जब विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने भ्रष्टाचार पर चर्चा न कराकर फिनलैंड में शिक्षकों को नहीं भेजे जाने के मुददे पर चर्चा शुरू करवा दी तो अनेक विपक्षी विधायक इसका विरोध करने लगे।

इस पर अध्यक्ष ने भाजपा के आठ में से छह विधायकों को मार्शल आउट कर दिया गया जबकि उनके समर्थन में दो अन्य वाकआउट कर गए। बाद में इन सभी ने विधानसभा परिसर में स्थित बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा के सामने धरना भी दिया।

कंझावला मामले में एक और आरोपित को जमानत

रोहिणी कोर्ट ने कंझावला मामले में मंगलवार को एक और आरोपित को जमानत दे दी। आरोपित आशुतोष भारद्वाज को 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी गई। इससे पहले अंकुश को जमानत दी गई थी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुशील बाला डागर ने याचिका पर सुनवाई के बाद सोमवार को फैसला सुरक्षित रख लिया था। मंगलवार को उन्होंने फैसला सुनाते हुए कहा कि आरोपित की भूमिका अपराध होने के बाद शुरू हुई। ऐसे में उसे 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी जाती है।

Joshimath News : डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने ली आवास विभाग की बैठक

LEAVE A REPLY