चारधाम यात्रा लेकर कोर्ट ने राज्य सरकार को लगाई फटकार

0
534

प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार आगामी चारधाम यात्रा के लिए तुरंत एसओपी जारी करने का निर्देश देते हुए उच्च न्यायालय ने कहा कि तीर्थयात्रा को दूसरा कुंभ बनाने के आदेश है दिए जा सकते मुख्य न्यायाधीश आर. एस. चौहान और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ के द्वारा यह बात मंगलवार को प्रदेश सरकार के महामारी से निपटने के तरीके को लेकर दायर जनहित याचिकाओं पर वर्चुअल सुनवाई के दौरान की।

इसके साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार को राज्य के दूर दराज इलाकों मदद और कोविड अस्पतालों की संख्या में बढ़ाने के अलावा स्वास्थ्यकर्मियों को सही संख्या पीपीई किट के साथ अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। कोर्ट द्वारा सरकार को केंद्र से मदद लेने के लिए कहा ।

LEAVE A REPLY