वन विभाग ने नष्ट की भांग की खेती

0
935

योगनगरी ऋषिकेश में राजाजी टाइगर रिज़र्व लक्ष्मण झूला के समीप वन विभाग की टीम ने निरक्षण किया। वन विभाग के अधिकारी धीर सिंह ने बताया की आठ हेक्टेयर के लगभग भांग की खेती पैदा हो रखी है जिससे नष्ट करने का प्लान है हलाकि अभी आधा हेक्टेयर भांग की खेती को नष्ट कर चुके हैं और वन विभाग की टीम कार्य में जुटी हुई है। आपको बता दें की यह कुनांऊ ब्लॉक क्षेत्र में गोहरीरेंज के अंतगर्त आता है। इस भांग की खेती को कौन बढ़ावा दे रहा है इसका वन विभाग और ऋषिकेश पुलिस संयुक्त रूप से जांच में जुटी है और आरोपी पकड़े जाने में सख्त कार्यवाई की जाएगी। इतनी तादाद में खेती होने से योगनगरी में नशे को बढ़ावा मिल रहा है जोकि बड़े क्राइम को भी दावत दे रहा है और कहीं युवा नशे के जाल में फसते नजर आ रहे हैं।
ऋषिकेश पुलिस नशे की रोखथाम के लिए सचेत है और ऐसे लोगो पर नजरे गड़ाई बैठी हैं।

LEAVE A REPLY