राष्ट्रीय बालिका दिवस पर नाटक के माध्यम से बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का दिया संदेश

0
1061

अल्मोड़ा:- राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राजकीय नर्सिंग कालेज में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्राओं ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं पर आधारित नाटक सपनों की उड़ान का मंचन किया। वहीं समूह, एकल नृत्य सहित कुमाऊंनी लोग नृत्य भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सविता ह्यांकी ने कहा कि आज बालिकाएं जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर हमें लड़का लड़की में भेद नहीं करने एवं समाज के लोगों को लिंग समानता के बारे में जागरूक करने की प्रतिज्ञा लेनी होगी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल ढींगरा ने पीसीपीएनडी अधिनियम एवं पीसीपीएनडी समन्वयक हिमांशु मस्यूनी ने अधिनियम की विभिन्न धाराओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कन्या भ्रूण हत्या करने और कराने वालों को सजा का प्रावधान है। संस्थान की प्रधानाचार्य आशा गंगोला ने कालेज में छात्राओं के द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों के बारे मे बताया। कवि मनी नमन ने कविता के माध्यम से महिलाओ की महत्ता समझाई। कार्यक्रम में सरला सिंह, अभिषेक कीर्ति, दीपक भट्ट, डा. ललित पांडे, योगेश जोशी, मनीष तिवारी, भारत कुमार, रवि मिश्रा, सोनाली, दयाल कुमार, बसंत मेहता, उमा, विजय, दिनेश आदि मौजूद रहीं।

——-

LEAVE A REPLY