राजधानी में मौसम ने बदली करवट, बारिश से राहत

0
966

राजधानी देहरादून में कहीं दिनों बाद मौसम ने करवट बदला है। दून में झमा झम बारिश पढ़ रही है और दून वासियो को तेज गर्मी से राहत मिली है मौसम विभाग की अनुसार यह मौसम पौड़ी, चम्पावत और पिथौरागढ़ में शनिवार को भी रहेगा और राज्य के अन्य इलाको में भारी बारिश की संभावना है।
आपको बता दें की पर्वतीय इलाको में भारी वर्षा पढ़ रही है लोगो को तेज गर्मी से राहत मिली हैं। ऐसे मौसम में समन्धित जिला प्रशासन व आपदा प्रबंधन को ऐतिहात बरतने की जरूरत है। मौसम विभाग ने भी राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। बारिश के साथ साथ तेज हवाएं भी चल रही है जो की जन जीवन अस्तवियस्त हो गया है, बिजली के खम्बे गिरने का भी संम्भावना है।

LEAVE A REPLY