केदारनाथ धाम के लिए हेलीसेवा बुकिंग इस बार थोड़ी देरी से शुरू हो सकती है वही, नागरिक उड्डयन विभाग चार्टड सेवा पॉलिसी को अभी अंतिम रूप देने में समय लगेगा। जिस वजह से अभी तक शटल सेवाओं की बुकिंग भी शुरू नहीं हो पाई है। पहले विभाग की और से 01 अप्रैल से हवाई सेवाओं के लिए बुकिंग शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन शुक्रवार शाम तक बुकिंग शुरू नही हो सकी है। इस और जानकारी देते हुए अपर सचिव और उकाडा सीईओ आशीष चौहान की और से चार्टड सेवाओं की पॉलिसी को 2 से 3 दिन में पूरा किया जाएगा। इसके अलावा शटल सेवाओं की बुकिंग को भी शुरू किया जाएगा वही उन्होंने ये बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की तरफ से बुकिंग की शुरुआत करने के लिए अप्रैल प्रथम सप्ताह तक का समय दिया हुआ है। वैसे भी अभी केदारनाथ यात्रा में 1.5 से अधिक समय बचा हुआ है।
Dehradun
Almora
Almora News : अल्मोड़ा जिले के ल्वेटा गांव के मकानों...
Almora News : अल्मोड़ा जिले के ल्वेटा गांव के मकानों में जोशीमठ (गढ़वाल) की तरह दरारें आ गई हैं। एक महीने में चार मकान...