उत्तराखंड अनलॉक: आज से खुलेगी फूलों की घाटी

0
266

कोरोना महामारी की दूसरी लहर को खत्म होने के बाद उत्तराखंड की प्रसिद्ध फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए खुल चुकी है। आपको बता दें की पिछले वर्ष कोरोना काल में घाटी को अगस्त के महीने में खोला गया था लेकिन इस वर्ष वन विभाग की टीम ने जायजा लिया और तय किया है की जुलाई के महीने से ही घाटी को खोला जाये। यानी पिछले वर्ष के मुताबिक इस वर्ष एक महीना पहले ही घाटी को खोल दिया है।
घाटी का लुफ्त उठाने के लिए पर्यटकों को कोविड की नेगिटिव रिपोर्ट दिखानी अनिवार्य है। बता दें की पर्यटकों का ख्याल रखते हुए घाटी में कहीं जगह मरम्मत कराई गयी है। डी एफ ओ चमोली ने बताया की पर्यटको को कोविड नियमो का पालन करना अनिवार्य है और यह भी कहा की अन्य राज्यों से भी पर्यटक घाटी का लुफ्त उठा सकते हैं लेकिन कोविड गाइडलाइन्स का पालन करना जरुरी है। घाटी में इस बार कहीं प्रजाति के नए फूल खिल चुके हैं जो की सेहलानियो को आकर्षक का केंद्र बनाएंगे। वन विभाग की तरफ से घाटी में पर्यटकों का स्वागत है और विभाग घाटी को खोलने की पूरी तैयारी भी कर चुकी है। आपको बता दें की वैली ऑफ़ फ्लावर्स राष्ट्रीय पार्क है और यह चमोली जिले में आता है। इस फूलो की घाटी में करीब 300 प्रजातियों से भी ज्यादा के फूल देखने को मिलते हैं।
आपको बता दें राजधानी देहरादून से वैली ऑफ़ फ्लावर्स की दूरी करीब 305 किमी की है और समय लगभग आठ घंटे 50 मिनट का है।

LEAVE A REPLY