भारत महात्मा गांधी फाउण्डेशन ट्रस्ट ने बीमार लोगों को बांटे फल

0
1005

अल्मोड़ा:- गणतंत्र दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा में जहां रंगारंग देशभक्ति कार्यक्रमों की धूम रही वहीं इस अवसर पर भारत महात्मा गांधी फाउण्डेशन ट्रस्ट अल्मोडा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मसरूर कुरैशी द्वारा जिला अस्पताल अल्मोड़ा में आज अस्वस्थ्य व बीमार लोगों को फल का वितरण कर उनका हालचाल जाना। इस मौके पर भारत महात्मा गांधी फाउण्डेशन ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कहा कि आज हम देश का 72 वॉ गणतंत्र दिवस मना रहे हैं जाे कि सभी देशवासियों के लिए हर्ष का बिषय हैै। देश के सभी नागरिक स्वस्थ्य होयें उनके चेहरे पर मुस्कान हो यहीं वह कामाना करते है। उन्होने सभी जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाऐं दी।फल वितरण के मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतहर ईलाही , राष्ट्रीय संयोजक अख्तर हुसैन, मोइन कुरैशी , सफीउल्ला कुरैशी, सिकन्दरे आजम, जुबैर अहमद , शहजाद अंसारी आदि लोग शामिल रहे।

LEAVE A REPLY