Raid 2 Collection : रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, 9वें दिन कमाई ने रचा कीर्तिमान 

0
9

नई दिल्ली। Raid 2 Collection : अजय देवगन और रितेश देशमुख की धमाकेदार फिल्म रेड 2 ने 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी और बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। 2018 की हिट फिल्म रेड का यह सीक्वल दर्शकों का दिल जीत रहा है। रिलीज के 9वें दिन तक इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 131 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और 100 करोड़ क्लब में शामिल होकर नया कीर्तिमान रच दिया है। अब यह फिल्म और बड़े आंकड़े की ओर तेजी से बढ़ रही है।

India Pakistan War News : पड़ोसी का दुस्साहस जमींदोज; आतंकी लॉन्च पैड्स ध्वस्त

बॉलीवुड को मिली नई ताकत

हाल के दिनों में बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर साउथ सिनेमा की लोकप्रियता के सामने फीकी पड़ रही थीं। ऐसे में ‘रेड 2’ की शानदार कहानी और दमदार कमाई ने हिंदी सिनेमा को नई जान दी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 9 दिनों में 131 करोड़ रुपये की कमाई की है।

यह 2025 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है, जिसने छावा (600 करोड़), सिकंदर, और स्काई फोर्स के बाद 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया। रेड 2 की रफ्तार को देखकर लगता है कि यह जल्द ही सिकंदर और स्काई फोर्स को पछाड़कर छावा के बाद दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन सकती है।

9वें दिन रिकॉर्ड्स की झड़ी

रेड 2 ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए थे। यह न केवल 2025 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है, बल्कि 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली चौथी फिल्म भी बन गई है। फिल्म की रिलीज के बाद से दर्शकों और समीक्षकों ने इसकी तारीफ की है, जिसने इसके कलेक्शन को और बढ़ाया है।

कहानी और स्टारकास्ट का जादू

रेड 2 में अजय देवगन एक बार फिर भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी अमय पटनायक के किरदार में नजर आए हैं, जो दादा मनोहर भाई (रितेश देशमुख) की अवैध संपत्ति पर छापा मारता है। वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला की मौजूदगी ने फिल्म को और रोमांचक बनाया। सौरभ ने रेड की तरह इस सीक्वल में भी अपनी भूमिका को बखूबी दोहराया।
राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस का शानदार मिश्रण है। रेड 2 की यह कामयाबी अजय देवगन की स्टार पावर और मजबूत कहानी का सबूत है। दर्शकों का प्यार और लगातार बढ़ता कलेक्शन बता रहा है कि यह फिल्म अभी और रिकॉर्ड तोड़ेगी।

India Pakistan War News : पड़ोसी का दुस्साहस जमींदोज; आतंकी लॉन्च पैड्स ध्वस्त

LEAVE A REPLY