UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2025 : 1 लाख 83 हजार से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर कमा चुके पुण्य

0
11

देहरादून : UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2025  उत्तराखंड के चारधाम यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट चुके हैं. चारों धामों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही है. महज चार दिनों में 1,83,212 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर पुण्य कमा चुके हैं. केदारनाथ में दो दिन में ही श्रद्धालुओं की संख्या 79 हजार पार हो गया है.

Weather Alerts Uttarakhand : उत्तराखंड में आज जमकर होगी बारिश, तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

यमुनोत्री धाम में 48,194 श्रद्धालु कर चुके दर्शन

बता दें कि यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को पूरे विधि विधान से खुले थे. कपाट खुलने से लेकर अब तक 48,194 श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं. जिसमें 26,229 पुरुष, 20,578 महिला और 1,387 बच्चे शामिल हैं. अगर 4 मई की बात करें तो 10,124 श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई. जिसमें 5,964 पुरुष, 3,957 महिला और 203 बच्चे शामिल रहे.

गंगोत्री धाम में 31,739 श्रद्धालु कर चुके दर्शन

गंगोत्री धाम के कपाट भी 30 अप्रैल को खोले गए थे. जहां कपाट खुलने से लेकर अब तक 31,739 श्रद्धालु मां गंगा के दर पर शीश नवा चुके हैं. जिसमें 17,478 पुरुष, 12,935 महिला और 1,326 बच्चे शामिल हैं. वहीं, 4 मई की बात करें तो 8,086 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य कमाया. जिसमें 4,550 पुरुष, 3,360 महिला और 176 बच्चे शामिल रहे. इस तरह से अभी तक यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में 79,933 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

केदारनाथ धाम में 79,699 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई 2025 को पूरे विधि विधान खोल गए, लेकिन अभी से ही केदारनाथ धाम में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. अब भी तक 79,699 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. अगर 4 मई की बात करें तो 24,325 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर पर हाजिरी लगाई. जिसमें 15,219 पुरुष, 8,827 महिला और 279 बच्चे शामिल रहे.

बदरीनाथ धाम में 23,580 श्रद्धालुओं की संख्या

बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले गए. पहले ही दिन 23,580 श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए. जिसमें 16,093 पुरुष, 5,949 महिला और 1,538 बच्चे शामिल रहे. वहीं, सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब की बात करें तो आगामी 25 मई को कपाट खोले जाएंगे.

These 5 Cooling Foods To Best The Summer Heat

LEAVE A REPLY