CM Dhami Visit Delhi : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को नई दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों को लेकर उनकी केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात हो सकती है। सीएम पार्टी के केंद्रीय नेताओं से भी भेंट कर सकते हैं।
Pahalgam Attack : पहलगाम हमले में 15 कश्मीरी चिह्नित, पूछताछ के लिए 200 संदिग्ध हिरासत में
सीएम उन्हें चारधाम यात्रा में आने का न्योता भी देंगे। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री राज्य के उन मसलों को उठाने जा रहे हैं जो केंद्र सरकार में लंबित हैं। इनमें ज्यादातर अवस्थापना विकास, सड़क, रेल व हवाई कनेक्टिविटी से जुड़े प्रस्ताव हैं।
इसके अलावा शहरी विकास, जल शक्ति, वन व पर्यावरण मंत्रालय से जुड़े प्रस्तावों पर भी चर्चा हो सकती है। सूत्रों के अनुसार अवसर मिला तो सीएम राष्ट्रीय नेताओं से भेंट कर सकते हैं। राज्य सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होना है तो नए प्रदेश अध्यक्ष पर भी निर्णय जल्द होने की संभावना है। सूत्र इन राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की संभावना जता रहे हैं।
Chardham Offline Registration : चारधाम यात्रा के लिए आज से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू